SBI Life shares at 52 week high competition among buyers experts bullish एसबीआई लाइफ के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर, खरीदारों में लगी होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़SBI Life shares at 52 week high competition among buyers experts bullish

एसबीआई लाइफ के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर, खरीदारों में लगी होड़

Stock to Buy: एसबीआई लाइफ को लेकर 31 एनॉलिस्ट में से 30 बुलिश हैं। इनमें से 18 ने दमदार खरीदारी की राय दी है, जबकि 12 ने Buy रेटिंग दी है। केवल एक एनॉलिस्ट ने होल्ड करने को कहा है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Nov 2023 11:03 AM
share Share
Follow Us on
एसबीआई लाइफ के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर, खरीदारों में लगी होड़

Stock to Buy: बीमा सेक्टर का स्टॉक एसबीआई लाइफ आज उड़ान पर है। गुरुवार को 1359.95 रुपये पर बंद यह स्टॉक आज करीब 5 रुपये की कमजोरी के साथ 1354  रुपये पर खुला, लेकिन कुछ देर बाद ही रॉकेट की तरह भागने लगा। देखते ही देखते यह 1434.45 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का नया हाई है।

पिछले छह महीने में एसबीआई लाइफ ने 22 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल अब तक इसमें करीब 15 फीसद की तेजी दर्ज की गई है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर ने करीब 150 फीसद का रिटर्न दिया है। इस बीच कंपनी ने 5 बार डिविडेंड भी दिया है। 

एसबीआई लाइफ को लेकर 31 एनॉलिस्ट में से 30 बुलिश हैं। इनमें से 18 ने दमदार खरीदारी की राय दी है, जबकि 12 ने Buy रेटिंग दी है। केवल एक एनॉलिस्ट ने होल्ड करने को कहा है। एसबीआई लाइफ की SWOT एनॉलिसिस की बात करें तो स्ट्रेंथ के मोर्चे पर इसको 10 में से 8 अंक हैं।

इस स्टॉक में अवसर को लेकर भी 8 अंक हैं, जबकि कपंनी की कमजोरियों की बात करें तो पिछले 2 वर्षों में आरओए और शुद्ध लाभ में गिरावट आई है। पिछली दो तिमाहियों से हर तिमाही मुनाफा घट रहा है। कंपनी को लेकर कोई थ्रेट नहीं है।

कंपनी की वित्तीय सेहत

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 380 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 377 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की प्रबंधन अधीन संपत्ति 22 फीसद बढ़कर 3,45,150 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही के बाद 2,82,630 करोड़ रुपये थी। इसकी कुल संपत्ति चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 14 फीसद बढ़कर 13,970 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 में 12,210 करोड़ रुपये थी।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।