rail vikas nigam limited share gave more than 400 percent return in 1 year ex-dividend date tomorrow - Business News India बुलेट ट्रेन की स्पीड से भागा रेलवे का यह शेयर, सालभर में 400% से अधिक रिटर्न, एक्स-डिविडेंड डेट कल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़rail vikas nigam limited share gave more than 400 percent return in 1 year ex-dividend date tomorrow - Business News India

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भागा रेलवे का यह शेयर, सालभर में 400% से अधिक रिटर्न, एक्स-डिविडेंड डेट कल

सरकारी रेल कंपनी, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर कल यानी 20 सितंबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। बता दें कि कंपनी ने इस साल 29 मई को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 01:33 PM
share Share
Follow Us on
बुलेट ट्रेन की स्पीड से भागा रेलवे का यह शेयर, सालभर में 400% से अधिक रिटर्न, एक्स-डिविडेंड डेट कल

सरकारी रेल कंपनी, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर कल यानी 20 सितंबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। बता दें कि कंपनी ने इस साल 29 मई को 0.36 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था। फाइनल डिविडेंड की घोषणा के बाद से, बीएसई पर स्टॉक 36 पर्सेंट यानी 43.75 रुपये बढ़ गया है। यह पीएसयू स्टॉक 29 मई, 2023 को 121.55 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, सोमवार को स्टॉक 2.96 पर्सेंट गिरकर 165.30 रुपये पर बंद हुआ।

1 साल में 400 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए शेयर
सोमवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान यह स्टॉक 3.69 पर्सेंट फिसलकर 164.05 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि RVNL के शेयर पिछले 1 साल में करीब 401 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 29 सितंबर, 2022 को BSE पर 32.95 रुपये पर थे। जबकि 18 सितंबर, 2023 को कंपनी के शेयर 165.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 199.35 रुपये जबकि 52 वीक लो 32.80 रुपये है।

कुछ ऐसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में आरवीएनएल ने अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल बेसिस पर 15 पर्सेंट की वृद्धि दर्ज की। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 297.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, संचालन से राजस्व सालाना आधार पर 20 पर्सेंट बढ़कर चालू वित्त वर्ष में 5853.2 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल इसी अवधि में 4,640.7 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर या बैंक के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।