Paytm निवेशक ध्यान दें! BSE और NSE ने बदला कंपनी को लेकर नियम, कल से दिखेगा असर
Paytm Share price: पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट के बाद बीएसई और एनएसई ने पेटीएम को ट्रेडिंग लिमिट को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। यानी अब लोअर सर्किट 10 प्रतिशत पर ही लग जाएगा।

RBI के फैसले के बाद पेटीएम (Paytm) के शेयरों में लगातार 2 दिन 20-20 प्रतिशत को लोअर सर्किट लगा था। जिसकी वजह से कंपनी को भारी नुकसान हुआ। इस भारी गिरावट के बाद बीएसई और एनएसई ने पेटीएम को ट्रेडिंग लिमिट को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। यानी अब लोअर सर्किट 10 प्रतिशत पर ही लग जाएगा।
2 बिलियन डॉलर साफ
पेटीएम पर यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कंपनी का मार्केट कैप 2 बिलियन डॉलर साफ हो गया। बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट लेने से रोक लगा दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पेटीएम की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत की है।
यह भी पढ़ेंः कल से ओपन हो रहा है आईपीओ, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 409 करोड़ रुपये, जीएमपी भी बेहतर
SBI पेटीएम की मदद को तैयार!
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने यहां बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान संवाददाताओं से कहा कि अगर आरबीआई पेमेंट बैंक का लाइसेंस रद्द करता है तो उसे बचाने के लिए सीधे आने की “हमारी कोई योजना नहीं है।” खारा ने हालांकि यह जोड़ा कि अगर आरबीआई की ओर से कोई निर्देश मिलता है तो बैंक तैयार रहेगा। हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।
यह पूछने पर कि क्या एसबीआई का फिनटेक फर्म के साथ कोई संबंध है, खारा ने कहा कि यह निपटान से परे कुछ भी नहीं है। यह पूछने पर कि क्या बैंक उन लाखों पेटीएम ग्राहकों की मदद करने के लिए तैयार है, जो व्यापारी हैं, उन्होंने कहा, “बिल्कुल... हमारी सहायक कंपनी एसबीआई पेमेंट्स पहले ही इन व्यापारियों के संपर्क में है, और हम उन्हें किसी भी समय लेने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, “हम उन्हें अपनी पीओएस मशीनें देने और उनके सामने आने वाली अन्य सभी भुगतान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं।”
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।