Paytm Share Price: पेटीएम ने किया कंगाल, शेयर में आज भी लगा लोअर सर्किट, दो दिन में 40 फीसद टूटा
Paytm Share Price: के शेयरों में गिरावट का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। आज लगातार तीसरे सत्र में भी लोअर सर्किट लगा है। आज यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो 438.50 रुपये पर आ गया है।

Paytm Share Price Today: रिजर्व बैंक की पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाने के बाद पेटीएम या One97 के शेयरों में गिरावट का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। आज लगातार तीसरे सत्र में भी लोअर सर्किट लगा है। आज यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो 438.50 रुपये पर आ गया है। पिछले 3 दिन में पेटीएम के शेयर 764 से अब 438.50 रुपये पर आ गए हैं। पिछले 2 सेशन में इसने करीब 40 फीसद की गिरावट दर्ज की है।
पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने कहा-कोई छंटनी नहीं होगी
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि कंपनी में कोई छंटनी नहीं होगी और वे आरबीआई के साथ बातचीत कर रहे हैं और साझेदारी के लिए अन्य बैंकों के साथ काम कर रहे हैं। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कर्मचारियों के साथ एक वर्चुअल टाउन हॉल में कहा कि कई बैंक उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को टाउन हॉल में कहा, "आप पेटीएम परिवार का हिस्सा हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।" शर्मा ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही सब कुछ सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि वे यह देखने के लिए आरबीआई से संपर्क करेंगे कि 800-900 कर्मचारियों वाले वर्चुअल टाउन हॉल में क्या किया जा सकता है।
साल 2021 में Paytm ने अपने शेयर 2150 रुपये में बेचे थे। इस रेट पर खरीदने वाले शेयर होल्डर कभी फायदे में नहीं रहे हैं। कंपनी के मुताबिक पेमेंट बैंक पर रोक से करीब 300-500 करोड़ रुपये का नुक़सान हो सकता है। अभी भी कंपनी घाटे में है। दिसंबर तिमाही में घाटा 222 करोड़ रुपये था।
बता दें आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय बैंक ने इसके पहले 11 मार्च, 2022 को पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था। अगर आरबीआई नरम नहीं पड़ा, तो पेटीएम वॉलेट के लिए टॉप-अप बंद हो जाएगा और इसके माध्यम से लेनदेन नहीं किया जा सकेगा। इस बीच, वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने सोमवार को उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें विदेशी मुद्रा नियमों यानी फेमा के उल्लंघन के आरोप लगे हैं। पेटीएम ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा-ये भ्रामक मीडिया रिपोर्ट हैं। इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों को भी कंपनी ने खारिज कर दिया था।
शेयर होल्डिंग पैटर्न
PayTM के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 1.87 (31 दिसंबर 2022) से बढ़कर 6.07 (31 दिसंबर 2023) हो गई है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 72.8 (31 दिसंबर 2022) से घटकर 63.72 (31 दिसंबर 2023) हो गई है। जबकि, अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी 25.33 (31 दिसंबर 2022) से बढ़कर 30.21 (31 दिसंबर 2023) हो गई है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।