ndtv share jumps 5 percent today after news founder prannoy roy and his wife sell stake 27-26 percent NDTV पर अडानी के कंट्रोल की खबर सुनते ही रॉकेट बना कंपनी का शेयर, 5% तक उछला भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़ndtv share jumps 5 percent today after news founder prannoy roy and his wife sell stake 27-26 percent

NDTV पर अडानी के कंट्रोल की खबर सुनते ही रॉकेट बना कंपनी का शेयर, 5% तक उछला भाव

एनडीटीवी (NDTV Share) के फाउंडर प्रणव राय और रॉधिका रॉय ने 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी आडानी ग्रुप बेचने का निर्णय किया है। इसी एक खबर की वजह से आज एनडीटीवी के शेयर रॉकेट की तरह भागने लगे।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Dec 2022 11:03 AM
share Share
Follow Us on
NDTV पर अडानी के कंट्रोल की खबर सुनते ही रॉकेट बना कंपनी का शेयर, 5% तक उछला भाव

शेयर बाजार में आज सबकी निगाह एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों पर टिकी हुई है। इसकी वजह कंपनी के प्रमोटर्स का एक फैसला है। एनडीटीवी के फाउंडर प्रणव राय और रॉधिका रॉय ने 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी अडानी ग्रुप बेचने का निर्णय किया है। इसी एक खबर की वजह से आज एनडीटीवी के शेयर रॉकेट की तरह भागने लगे। सोमवार की सुबह इस मीडिया कंपनी के शेयर का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 357.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जोकि कंपनी का बीएसई में अपर प्राइस बैंड भी है। बता दें, सुबह 10.45 मिनट पर बीएसई में एनडीटीवी के एक शेयर का भाव 3.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 354.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। 

इस बिक्री के बाद अडानी ग्रुप का होगा एनडीटीवी पर कंट्रोल

रॉय दंपति की तरफ हिस्सेदारी घटाने के बाद अडानी ग्रुप की एनडीटीवी में हिस्सेदारी बढ़कर 65 प्रतिशत के करीब हो जाएगी। यानी कंपनी पर उनका कंट्रोल होगा। वहीं, फाउंडर प्रणव राय और रॉधिका रॉय के द्वारा 27.26 प्रतिशत की बिक्री के बाद उनके पास कंपनी के 5 प्रतिशत शेयर ही रह जाएंगे। यानी एनडीटीवी पर मालिकाना हक अडानी ग्रुप को मिल जाएगा। 

अडानी ग्रुप ने पहले कंपनी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल किया था। जिसके बाद समूह ने 8.27 प्रतिशत हिस्सेदारी ओपन ऑफर के जरिए हासिल किया था। बता दें, पिछले 6 महीने के दौरान एनडीटीवी के शेयरों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस साल अभी तक कंपनी के शेयर का भाव 200 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।