NDTV president Suparna Singh resigns share surges 5 percent today - Business News India NDTV में इस्तीफे की लगी झड़ी: रवीश कुमार के बाद 3 टॉप एग्जिक्यूटिव्स ने छोड़ा पद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़NDTV president Suparna Singh resigns share surges 5 percent today - Business News India

NDTV में इस्तीफे की लगी झड़ी: रवीश कुमार के बाद 3 टॉप एग्जिक्यूटिव्स ने छोड़ा पद

अडानी ग्रुप द्वारा NDTV का मैनेजमेंट कंट्रोल लेने के बाद एक के बाद एक बड़े इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। रविश कुमार के बाद अब NDTV की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Jan 2023 06:57 PM
share Share
Follow Us on
NDTV में इस्तीफे की लगी झड़ी: रवीश कुमार के बाद 3 टॉप एग्जिक्यूटिव्स ने छोड़ा पद

अडानी ग्रुप द्वारा NDTV का मैनेजमेंट कंट्रोल लेने के बाद एक के बाद एक बड़े इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। रविश कुमार के बाद अब NDTV की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। सुपर्णा सिंह के अलावा चीफ स्ट्रैटेजिक ऑफिसर, अरिजीत चटर्जी, चीफ टेक्नोलाॅजी और प्रोडक्ट अधिकारी कवलजीत सिंह बेदी ने भी पद छोड़ दिया है। इसकी जानकारी मीडिया कंपनी ने स्टाॅक एक्सचेंज बीएसई को दी है। बता दें कि NDTV में अडानी ग्रुप का लगभग 65% कंट्रोल है। आज शुक्रवार को NDTV के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ 305.80 रुपये पर बंद हुए। 

कंपनी ने क्या कहा?
BSE को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि NDTV के ये स्तंभ रहे हैं। कंपनी को मुनाफा में लाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम उनके भविष्य के प्रयासों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। वे अगले कुछ हफ्तों तक कंपनी में अपने पोस्ट पर बने रहेंगे ताकि जिम्मेदारियों का सुचारू रूप से परिवर्तन किया जा सके। 

रॉय दंपति ने भी बेचे शेयर
हाल ही में अडानी समूह ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के पास मौजूद 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। इस हिस्सेदारी खरीद के साथ ही अडानी समूह के पास अब एनडीटीवी की कुल 64.71 प्रतिशत हिस्सेदारी आ गई है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।