NDTV से प्रणय रॉय ने बनाई दूरी, 5% छोड़कर गौतम अडानी को बेचेंगे कंपनी के सभी शेयर
एनडीटीवी के फाउंडर प्रणय रॉय (prannoy roy) एवं राधिका रॉय (Radhika Roy) ने कहा, टीवी चैनल में अपने अधिकांश शेयर अडानी ग्रुप को बेच देंगे। बता दें कि इस खबर के बाद आज NDTV का शेयर 2.50% चढ़ गए।
NDTV Share Price: नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) के फाउंडर प्रणय रॉय (prannoy roy) एवं राधिका रॉय (Radhika Roy) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम टीवी चैनल में अपने अधिकांश शेयर अडानी ग्रुप को बेच देंगे। बता दें कि इस खबर के बाद आज NDTV का शेयर 2.50% चढ़कर 339.95 रुपये पर पहुंच गए।
क्या कहा प्रणय रॉय ने?
प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा, 'हमने आपसी समझौते के तहत एनडीटीवी में अपने अधिकांश शेयर एएमजी मीडिया नेटवर्क (अडानी समूह की फर्म) को बेचने का फैसला किया है।' बता दें कि एनडीटीवी में दोनों की कुल हिस्सेदारी 32.26 प्रतिशत है, जबकि अडानी समूह के पास अब कंपनी में हिस्सा 37.44 प्रतिशत हो चुका है। यह बिक्री पूरी हो जाने पर अडानी ग्रुप एनडीटीवी में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगा। बता दें कि अडानी ग्रुप ने हाल ही में ओपन मार्केट के जरिए मीडिया कंपनी के शेयर हासिल किए हैं।
प्रणय और राधिका रॉय के पास मात्र 5% हिस्सेदारी
बयान के मुताबिक, प्रणय रॉय और राधिका रॉय एनडीटीवी में पांच प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी बनाए रखते हुए बाकी 27.26 प्रतिशत हिस्सा एएमजी मीडिया नेटवर्क को बेच देंगे। रॉय दंपती ने बयान में कहा खुली पेशकश (अडानी समूह द्वारा) लाए जाने के बाद से हमारी गौतम अडानी के साथ चर्चा रचनात्मक रही है। हमारी तरफ से दिए गए सभी सुझावों को उन्होंने सकारात्मक ढंग से और खुलेपन के साथ स्वीकार किया।'
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।