360 करोड़ रुपये के शेयर जेपी ग्रुप की कंपनी ने किए ट्रांसफर, नई ऊंचाई पर पहुंच गए शेयर
जेपी एसोसिएट्स के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर बुधवार को 20.75 रुपये पर पहुंच गए। पिछले 6 महीने में जेपी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में 189 पर्सेंट का उछाल आया है।
जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेपी एसोसिएट्स) के शेयर तूफानी तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जेपी एसोसिएट्स के शेयर बुधवार को करीब 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 20.75 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ सेंटलमेंट एग्रीमेंट करने के बाद आई है। जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 189 पर्सेंट का उछाल आया है।
कंपनी ने ट्रांसफर किए 360 करोड़ रुपये के शेयर
कर्ज घटाने की अपनी कोशिशों के तहत जेपी एसोसिएट्स और उसके ट्रस्ट्स ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को करीब 189 मिलियन ट्रांसफर किए हैं। ट्रांसफर किए गए शेयरों की वैल्यू 360 करोड़ रुपये है। कंपनी ने सेटलमेंट एग्रीमेंट के तहत शेयर ट्रांसफर किए हैं। ट्रांसफर किए गए शेयर पहले से ही बैंक के पास गिरवी थे। जेपी एसोसिएट्स और आईसीआईसीआई बैंक के बीच यह सेटलमेंट एग्रीमेंट बैंकरप्शी पिटीशन (दिवालियापन से जुड़ी याचिका) की 30 नवंबर को होने वाली अगली सुनवाई से ठीक पहले हुआ है। यह बात फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कही गई है।
यह भी पढ़ें- रॉकेट से भागे मणप्पुरम के शेयर, कंपनी को हुआ है ₹560 करोड़ का मुनाफा
6 महीने में शेयरों में 189% की तेजी
जेपी एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 189 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 19 मई 2023 को 6.99 रुपये पर थे। जेपी एसोसिएट्स के शेयर 15 नवंबर 2023 को 20.16 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर 15 नवंबर को 20.75 रुपये के हाई पर पहुंचे। जेपी ग्रुप की कंपनी जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 71 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2023 को 11.81 रुपये पर थे, जो कि 15 नवंबर को 20.16 रुपये पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- RBI ने लिया इस फाइनेंस बैंक पर बड़ा एक्शन, ग्राहकों पर सीधा असर
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।