IRM Energy IPO Price band 480 to 505 rupee Grey Market Premium reached 105 rupee Know details - Business News India पैसे रखिए तैयार, आ रहा एक और IPO, अभी से 100 रुपये से ज्यादा का फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़IRM Energy IPO Price band 480 to 505 rupee Grey Market Premium reached 105 rupee Know details - Business News India

पैसे रखिए तैयार, आ रहा एक और IPO, अभी से 100 रुपये से ज्यादा का फायदा

आईआरएम एनर्जी का आईपीओ (IRM Energy IPO) 18 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 480-505 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 105 रुपये के प्रीमिमय पर ट्रेड कर रहे हैं।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 09:49 AM
share Share
Follow Us on
पैसे रखिए तैयार, आ रहा एक और IPO, अभी से 100 रुपये से ज्यादा का फायदा

अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो जल्द एक और कंपनी लेकर आ रही है। यह कंपनी आईआरएम एनर्जी (IRM Energy IPO) है। कंपनी का आईपीओ 18 अक्टूबर 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और यह 20 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। आईआरएम एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 480-505 रुपये है। कंपनी का आईपीओ अभी सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन नहीं हुआ है, लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को अभी से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

105 रुपये है कंपनी के शेयरों का GMP
ग्रे मार्केट आईआरएम एनर्जी के आईपीओ (IRM Energy IPO) पर बुलिश है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 105 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर कंपनी के शेयर 505 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं तो कंपनी के शेयर 610 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन ही तगड़ा फायदा हो सकता है। आईआरएम एनर्जी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 545.40 करोड़ रुपये का है। 

31 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं शेयर
आईआरएम एनर्जी के आईपीओ (IRM Energy IPO) में शेयरों का अलॉटमेंट 27 अक्टूबर 2023 को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर 31 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 29 शेयर हैं। यानी, निवेशकों को कम से कम 14645 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ेगा। फिलहाल, कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 67.94 पर्सेंट है। कंपनी के शेयर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।