25 सितंबर से एक और तगड़े IPO में दांव लगाने का मौका, प्राइस बैंड ₹300
अगर आप IPO में दांव लगाकर बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (Updater Services Limited) का IPO 25 सितंबर को ओपन हो रहा है।
IPO: अगर आप IPO में दांव लगाकर बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (Updater Services Limited) का IPO अगले हफ्ते 25 सितंबर को ओपन हो रहा है। कंपनी का इरादा इस आईपीओ के जरिए 640 करोड़ रुपये जुटाने का है। बता दें कि आप इस आईपीओ में 27 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹280 से ₹300 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। पब्लिक इश्यू को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने के लिए प्रस्तावित किया गया है।
क्या है कंपनी का प्लान
बता दें कि आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फोर सेल (OFS) के जरिए एक प्रमोटर और अन्य द्वारा 10 रुपये के फेस वैल्यू के 8,000,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। वहीं, आईपीओ से मिली आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, विस्तार और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
अपडेटर आईपीओ डिटेल्स
1. अपडेटर सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने ₹280 से ₹300 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
2. कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर 2023 को खुलेगा और यह 27 सितंबर 2023 तक खुला रहेगा।
3. कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 640 करोड़ रुपये जुटाना है। इनमें से 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 240 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिेए जुटाए जाएंगे।
4. आईपीओ खुलने से पहले अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड ने भारतीय एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसने 300 रुपये प्रति शेयर पर 95 लाख कंपनी शेयर जारी करके एंकर निवेशकों से 285 करोड़ रुपये कमाए हैं।
5. आईपीओ के एंकर निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड, नोमुरा सिंगापुर आदि शामिल हैं।
6. बता दें कि अपडेटर सर्विसेज आईपीओ के एक लॉट में 50 कंपनी के शेयर शामिल होंगे।
7. शेयर आवंटन की अस्थायी तारीख 4 अक्टूबर, 2023 है लेकिन यह इस तारीख से पहले हो सकता है।
8. कंपनी ने लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सार्वजनिक पेशकश के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।
9. बता दें कि अपडेटर सर्विसेज आईपीओ का बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है।
10. अपडेटर सर्विसेज आईपीओ का 9 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की संभावना है। लेकिन कंपनी इसे पहले करने के बारे में सोच सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।