Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsVillage to Shine with Solar Energy 1 Crore Investment for Model Solar Village Project

एक करोड़ की लागत से सौर ऊर्जा का मॉडल बनेगा गांव

Prayagraj News - जिले के एक गांव को मॉडल सोलर विलेज बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 1 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सभी सरकारी भवनों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे और आम जनता को भी सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रेरित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 4 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ की लागत से सौर ऊर्जा का मॉडल बनेगा गांव

जिले का एक गांव अब पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चमकेगा। इसके लिए गांव का चयन करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस पर एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीडीओ गौरव कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन में बैठक कर इसका प्रस्ताव देने के लिए कहा है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में एक गांव को मॉडल सोलर विलेज बनाया जाएगा। जिसके तहत पंचायत भवन, सीएचसी, पीएचसी, पंचायत सचिवालय, स्ट्रीट लाइट के साथ पूरा गांव सौर ऊर्जा से ही रोशन होगा। गांव में सभी सरकारी भवन पर तो पैनल लगाए ही जाएंगे। साथ ही आमजनों को भी प्रेरित किया जाएगा। प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी परियोजनों के लिए सीडीओ गौरव कुमार ने अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान आधा दर्जन गांवों का प्रस्ताव एडीपीआरओ और बीडीओ ने सीडीओ को दिया। जिस पर अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अधिक आबादी वाला वो गांव चयनित करें जो सड़क पर हो और जहां पर सरकारी भवन अधिक हों। तहसील मुख्यालय के गांव को भी चयनित किया जा सकता है, लेकिन वहां पर अधिक से अधिक व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में परियोजना अधिकारी एके मौर्य, यूपी नेडा के शाहिद सिद्दिकी, सहायक पंचायत राज अधिकारी एवं योजना के 10 पंजीकृत वेंडर भी उपस्थित रहे।

पीएम सूर्य घर योजना से एक लाख संयंत्र लगाएंगे

पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक लाख संयंत्र लगाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए भी सीडीओ ने बैठक ली। उन्होंने यूपी नेडा के अफसरों को निर्देश दिया कि उनके वेंडर जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को इसके लिए जागरूक करें। जिससे सस्ती दरों पर लोग पैनल लगवाएं और अधिक से अधिक जगह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें