इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम 112 सुधारने का डीजीपी ने दिया निर्देश
समीक्षा बैठक : एंबुलेंस, फायर बिग्रेड सेवाओं को और प्रभावी बनाने पर बल, आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता देने पर जोर

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) व डायल 112 को सुधारने को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने समीक्षा बैठक की। विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों, वृद्धों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने के साथ-साथ एंबुलेंस, फायर बिग्रेड सेवाओं को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। डायल-112 के मद्देनजर आपतकालीन स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने निर्देश दिया कि अपराध, आग लगने, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, बाल अपराध, मेडिकल इमरजेंसी जैसी सूचना डायल-112 पर मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। डीजीपी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में नोडल पदाधिकारी (पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी) डायल 112 की नियमित समीक्षा करेंगे एवं आपातकालीन सेवाओं को डायल-112 से जोड़ने हेतु वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। आम जनता के बीच डायल-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थल, ऑटो रिक्शा, सिटी बस, महिला महाविद्यालय, बैंक, अस्पताल, एटीएम, कोचिंग सेंटर, विद्यालय आदि स्थानों पर वांछित कार्रवाई का निर्देश डीजीपी ने दिया। बैठक में एडीजी प्रशिक्षण सुमन गुप्ता, एसटीएफ डीआईजी इन्द्रजीत महथा, एसपी अभियान अमित रेणु, वायरलेस एसपी हरविन्दर सिंह, सीसीआर रांची डीएसपी श्रीराम समद, सीडीएसी रांची के फैकल्टी मेंबर अमरदीप कुमार एवं राकेश कुमार यादव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।