यह बड़ा बैंक बेच रहा अपना मुंबई वाला ऑफिस, अडानी के निवेशक ने लगाए हैं इसके शेयरों पर दांव, ₹89 भाव
IDFC First Bank के शेयर आज फोकस में हैं। प्राइवेट बैंक के शेयर आज इंट्रा डे कारोबार में 1% तक गिरकर 89.65 रुपये पर पहुंच गया था। शेयरों में गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है।
IDFC First Bank के शेयर आज फोकस में हैं। प्राइवेट बैंक के शेयर आज इंट्रा डे कारोबार में 1% तक गिरकर 89.65 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 9 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों से कहा कि वह अपना मुबंई स्थित ऑफिस परिसर बेच रहा है। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को कहा कि उसने मुंबई स्थित अपने ऑफिस परिसर को 198 करोड़ रुपये में बेचने के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के साथ एक डील किया है। बैंक ने कहा कि उसने अपने परिचालन को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य इस स्ट्रैटेजिक कदम उठाया है।
बता दें कि हाल ही में अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स ने ब्लॉक डील के जरिए IDFC फर्स्ट बैंक में हिस्सेदारी खरीदी है। GQG पार्टनर्स ने बैंक में 17.1 करोड़ शेयर या 2.58% हिस्सेदारी लगभग 1,527 करोड़ रुपये में खरीदी है। यह वही निवेशक है जिसने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों पर दांव लगाया हुआ है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद जब अडानी ग्रुप संकट में था तब भी जीक्यूजी पार्टनर्स ने भरोसा दिखाया था।
यह भी पढ़ें- 11 दिन पहले ₹97 पर आया था IPO, अब कचोलिया ने खरीद डाले 6 लाख से ज्यादा शेयर, आज ₹186 पर भाव
बैंक ने क्या कहा
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, "आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड ने नमन चैंबर्स, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मुंबई में स्थित बैंक के कार्यालय परिसर की बिक्री के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ("एनएसडीएल") के साथ एक समझौता किया है।" प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने कहा कि समझौते के अनुसार, कार्यालय परिसर का टाइटल और ओनरशिप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से एनएसडीएल को ट्रांसफर कर दिया जाएगा, साथ ही परिसर का कब्जा दोनों पक्षों की आपसी सहमति के अनुसार सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ₹73 पर लिस्टिंग होते ही इस शेयर को खरीदने की मची होड़, लगा अपर सर्किट, पहले ही दिन निवेशक मालामाल
शेयरों के हाल
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के शेयर सोमवार को बीएसई पर 1.35 रुपये या 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.04 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले छह महीने में यह शेयर 65.71% चढ़ गए हैं। इस साल YTD में यह शेयर 46.61% और 66.79% चढ़ा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।