Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Good news 1-38 crore people traveled by air in December record broken

गुड न्यूज, दिसंबर में 1.38 करोड़ लोगों ने किया हवाई सफर, टूट रिकॉर्ड

Air Traffic in December 2023: 2022 के मुकाबले दिसंबर 2023 में घरेलु यात्रियों की संख्या 8.4 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, 2019 से अगर तुलना करें तो इस बार यह 6.1 प्रतिशत अधिक लोगों ने हवाई सफर किया है।

Tarun Singh एचटी, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 03:12 PM
share Share
पर्सनल लोन

Airline Companies: एयर लाइन कंपनियों के लिए दिसंबर का महीना यादगार साबित हुआ है। इस एक अकेले महीने में 1.38 करोड़ लोगों ने घरेलु सफल हवाई जहाज के जरिए किया। जोकि किसी एक महीने में हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले मई 2023 में 1.32 करोड़ लोगों ने एयर लाइन कंपनियों के जरिए देश के अंदर सफर किया था। 

2022 के मुकाबले दिसंबर 2023 में घरेलु यात्रियों की संख्या 8.4 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, 2019 से अगर तुलना करें तो इस बार यह 6.1 प्रतिशत अधिक लोगों ने हवाई सफर किया है। बता दें, दिसंबर 2023 में कुल 91044 घरेलु उड़ानें हुई। जोकि दिसंबर 2022 के मुकाबले 3 प्रतिशत ही अधिक था। वहीं, दिसंबर 2019 में 94910 घरेलु उड़ानें हुई थीं। 

दिसंबर के महीने में रोजाना 4.45 लाख लोगों ने हवाई सफर किया। जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 22,000 लोगों का ही था। अमूमन देखा जाता है कि दिसंबर की छुट्टियों में एयर ट्रैफिक अधिक होता है। अगर हम तुलना करें मई से जून की छुट्टियों की। 

कोरोना में जिन सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ा था। उसमें एयर लाइन्स भी एक था। साल 2023 एयरलाइन्स सेक्टर के लिए शानदार रहा। सेक्टर 2019 के मुकाबले 2023 में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा है। कोविड ने जो लय बिगाड़ी थी उसे एक बार फिर से हासिल कर लिया गया है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें