Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Silver Rate Today 16th December Gold and silver price rise marginally

Gold Silver Rate Today 16th December: क्या रहा GOLD का रेट, जानिए बढ़ी या कम हुई चांदी की चमक

रुपये में कमजोरी और मजबूत वैश्विक रुख से सोमवार को दिल्ली में सोना 50 रुपये बढ़कर 38,698 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक , पिछले कारोबारी दिन में सोना 38,648...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2019 04:28 PM
share Share

रुपये में कमजोरी और मजबूत वैश्विक रुख से सोमवार को दिल्ली में सोना 50 रुपये बढ़कर 38,698 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक , पिछले कारोबारी दिन में सोना 38,648 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और वैश्विक स्तर पर ऊंची कीमतों से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 50 रुपये बढ़ गया। 
उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार में रुपये अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले करीब 10 पैसे गिरकर चल रहा था।  वहीं , चांदी भी 234 रुपये बढ़कर 45,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले शनिवार को चांदी 45,226 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में , सोना बढ़त के साथ 1,475.7 डॉलर प्रति औंस  रहा जबकि चांदी तेजी के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये 87 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 37,860 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 16,061 लॉट के लिये कारोबार हुआ।  अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 117 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 37,923 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

इसमें 3,021 लॉट के लिये कारोबार हुआ।विश्लेषकों के अनुसार मुख्य रूप से हाजिर मांग बढ़ने से सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से सोने के भाव में तेजी आयी। हालांकि वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.10 प्रतिशत घटकर 1,479.70 डॉलर औंस रहा।
चांदी 296 रुपये मजबूत
वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सटोरियों की लिवाली से वायदा बाजार में सोमवार को चांदी 296 रुपये मजबूत होकर 44,422 रुपये किलो रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 296 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 44,422 रुपये किलो रही। इसमें 11,746 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

इसके अलावा मई डिलिवरी के लिये चांदी 388 रुपये यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 44,913 रुपये किलो रही। इसमें 205 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सटोरियों की लिवाली से चांदी के वायदा भाव में तेजी आयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 17.05 डॉलर प्रति औंस रही।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें