Gold Silver Rate 19 January 2024 Gold import reached 734 2 tonnes wedding season increased the price Gold Price Today: सोने का आयात 734.2 टन पर पहुंचा, शादियों के सीजन ने बढ़ाया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gold Silver Rate 19 January 2024 Gold import reached 734 2 tonnes wedding season increased the price

Gold Price Today: सोने का आयात 734.2 टन पर पहुंचा, शादियों के सीजन ने बढ़ाया भाव

Gold Silver Rate 19 January 2024: सर्राफा मार्केट में आज 23 कैरेट सोना 61958 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जबकि, 22 कैरेट सोने का दाम अब 56982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Jan 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on
Gold Price Today: सोने का आयात 734.2 टन पर पहुंचा, शादियों के सीजन ने बढ़ाया भाव

Gold Silver Price 19 January 2024: साल 2023 के आखिरी तीन महीने में सोने का आयात 16.4% बढ़कर 42.58 अरब डॉलर हो गया। एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में आज तेजी है। अब  24 कैरेट गोल्ड 237 रुपये महंगा होकर 62207 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी का भाव आज 175  रुपये प्रति किलो चढ़कर 71073 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। जनवरी में अब 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 तारीख को भी विवाह मुहूर्त पड़ रहा है। 

सर्राफा मार्केट में आज 23 कैरेट सोना 61958 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जबकि, 22 कैरेट सोने का दाम अब 56982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आज 18 कैरेट गोल्ड 46655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला जबकि, 14 कैरेट सोने का भाव 36391 रुपये है।

पिछले सीजन में खूब बिका सोना: दूसरी ओर साल 2023 की आखिरी तिमाही में त्योहार और शादी के मौसम के दौरान भारत में सोने का आयात 2023 में 3% बढ़कर 734.2 टन तक पहुंच गया। मूल्य के लिहाज से सोने का आयात 16.4% बढ़कर 42.58 अरब डॉलर हो गया। अक्टूबर 2023 तक 1,241 टन आयात के साथ चीन सोने का सबसे बड़ा आयातक बना हुआ है। केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मतुाबिक इस साल भारत में सोने के आभूषणों की मांग मामूली रूप से बढ़ेगी, जबकि भौतिक निवेश में बेहतर प्रदर्शन का अनुमान है।

ऑल टाईम हाई से केवल 1598 रुपये सस्ता: अब सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से केवल 1598 रुपये सस्ता है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। आईबीजेए के रेट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर पटना समेत सभी शहरों में सोने-चांदी के औसत भाव में गिरावट आई है। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।