Gold Silver Price 16 January 2024 sona chandi bhav fell on the first day of this wedding season Gold Rate Today: शादियों के इस सीजन के पहले दिन ही सोना-चांदी के भाव गिरे, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gold Silver Price 16 January 2024 sona chandi bhav fell on the first day of this wedding season

Gold Rate Today: शादियों के इस सीजन के पहले दिन ही सोना-चांदी के भाव गिरे

Gold Silver Price 16 January 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट है। आज ही से शादियों का नया सीजन शुरू हो रहा है। इस महीने 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 तारीख को विवाह मुहूर्त पड़ रहा है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 01:49 PM
share Share
Follow Us on
Gold Rate Today: शादियों के इस सीजन के पहले दिन ही सोना-चांदी के भाव गिरे

Gold Silver Price 16 January 2024: मकर संक्रांति के बाद शादियों का सीजन शुरू गया है। सीजन के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट है। सर्राफा बाजारों में अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड सस्ता होकर 62661 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी का भाव अब  426 रुपये प्रति किलो टूटकर 71714 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। जनवरी में शादियों के लिए कुल 9 मुहूर्त है। इस महीने 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 तारीख को विवाह का शुभ मुहूर्त पड़ रहा है।

अब सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से केवल 1144 रुपये सस्ता है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

आईबीजेए ने आज जो रेट जारी किया है, उसके मुताबिक दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर पटना समेत सभी शहरों में सोने-चांदी के औसत भाव में तेजी आई है। सर्राफा मार्केट में आज 23 कैरेट सोना 62410 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जबकि, 22 कैरेट सोने का दाम अब 57398 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 

आज यानी मंगलवार 15 जनवरी को 18 कैरेट गोल्ड 46996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 14 कैरेट सोने का भाव 36657 रुपये है। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।