NDTV में रॉय दंपति के स्टेक पर भी अब अडानी का कंट्रोल, किसे क्या मिला, जानिए
NDTV की शुरुआत करने वाले रॉय दंपती ने गत 23 दिसंबर को ही घोषणा कर दी थी कि वे इस मीडिया कंपनी में अपनी बची हुई 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 27.26 प्रतिशत हिस्सा अडानी समूह को बेच दिया है।
गौतम अडानी समूह ने मीडिया कंपनी NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के पास मौजूद 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को इस अधिग्रहण की सूचना दी है। बता दें कि न्यूज टीवी चैनल NDTV की शुरुआत करने वाले रॉय दंपती ने गत 23 दिसंबर को ही घोषणा कर दी थी कि वे इस मीडिया कंपनी में अपनी बची हुई 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 27.26 प्रतिशत हिस्सा अडानी समूह को बेच देंगे।
किस भाव पर हुई डील: अडानी समूह ने रॉय दंपती की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया है। इस भाव पर 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री से रॉय दंपती को 602.30 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा- विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) के पास एनडीटीवी में 8.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि आरआरपीआर के पास 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
नए अधिग्रहण के साथ ही एनडीटीवी में आरआरपीआर की हिस्सेदारी 56.45 प्रतिशत हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि इस हिस्सेदारी अधिग्रहण को एनएसई की ब्लॉक डील व्यवस्था के जरिये 30 दिसंबर को पूरा किया गया है। इस तरह अडानी समूह के पास NDTV की बहुलांश हिस्सेदारी आ गई है।
कैसे किया अडानी ने अधिग्रहण: अडानी समूह ने रॉय दंपती की समर्थित कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का परोक्ष अधिग्रहण करने के साथ ही एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी ले ली थी। इसके बाद समूह ने सार्वजनिक शेयरधारकों से भी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक खुली पेशकश रखी। हालांकि, इस पेशकश को शेयरधारकों का उतना समर्थन नहीं मिला और अडानी समूह 8.26 प्रतिशत हिस्सेदारी ही बढ़ा पाया। इसके साथ एनडीटीवी में समूह की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 37.44 प्रतिशत हो गई थी।
वहीं, गौतम अडानी समूह की हिस्सेदारी NDTV के दोनों संस्थापकों की सम्मिलित हिस्सेदारी 32.26 प्रतिशत से अधिक हो गई थी। इसके बाद ही रॉय दंपती की तरफ से अपनी कुल हिस्सेदारी में से 27.26 प्रतिशत हिस्सा बेचने का ऐलान किया गया।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।