Domestic flight from Kushinagar International Airport starts from today see Flight Schedule - Business News India कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान आज से शुरू, देखें Flight Schedule, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Domestic flight from Kushinagar International Airport starts from today see Flight Schedule - Business News India

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान आज से शुरू, देखें Flight Schedule

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार खत्म हुआ। शुक्रवार से यहां घरेलू उड़ान शुरू हो रही है। स्पाइस जेट की फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 1:35 पर कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर...

Drigraj कुशीनगर। वरिष्ठ संवाददाता, Fri, 26 Nov 2021 07:37 AM
share Share
Follow Us on
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान आज से शुरू, देखें Flight Schedule

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार खत्म हुआ। शुक्रवार से यहां घरेलू उड़ान शुरू हो रही है। स्पाइस जेट की फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 1:35 पर कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। यहां 20 मिनट ठहरने के बाद वही फ्लाइट 1:55 बजे दिल्ली के लिए उड़ जाएगी। फिलहाल सप्ताह में चार दिन यह सेवा मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 20 अक्तूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। कार्यक्रम में पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसी दौरान 26 नवंबर से कुशीनगर से घरेलू उड़ान सेवा प्रारंभ किए जाने का एलान किया था। इसके बाद शाम को स्पाइस जेट ने उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया था। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फ्लाइट की बुकिंग भी ऑनलइन प्रारंभ हो गई थी। एयरपोर्ट के काउंटर पर यात्रा का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। दोनों तरफ के यात्रियों को चंदन, टीका लगाकर व गुलाब का फूल देकर भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाएगा। इस दौरान केक भी काटा जाएगा तो अथॉरिटी की तरफ वाटर कैनन सैल्यूट (जल सलामी) दी जाएगी।

schedule

स्पाइस जेट के स्टेशन मैनेजर कपिल खरे ने बताया कि उड़ान के लिए जरूरी सभी तरह के उपकरण आदि का इंतजाम पूरा कर लिया है। टर्मिनल बिल्डिंग को रातभर में सजा लिया जाएगा। जाने वाले यात्रियों को डेढ़ घंटा पूर्व एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा गया है, ताकि उनके व सामान की स्कैनिंग की जा सके। चप्पे-चप्पे पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।