Demerger of businesses into six listed companies is positive for Vedanta - Business News India 249 रुपये तक जा सकते हैं वेदांता के शेयर, मिलेगा 6 कंपनियों का फायदा, कर्ज की फिक्र जस की तस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Demerger of businesses into six listed companies is positive for Vedanta - Business News India

249 रुपये तक जा सकते हैं वेदांता के शेयर, मिलेगा 6 कंपनियों का फायदा, कर्ज की फिक्र जस की तस

नुवामा इंस्टीट्यूशनल का मानना है कि वेदांता के शेयरों में गिरावट की सीमित गुंजाइश है। नुवामा ने वेदांता के टारगेट में बदलाव नहीं किया है। नुवामा ने वेदांता के शेयरों के लिए 249 रुपये का टारगेट दिया है

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Oct 2023 02:45 PM
share Share
Follow Us on
249 रुपये तक जा सकते हैं वेदांता के शेयर, मिलेगा 6 कंपनियों का फायदा, कर्ज की फिक्र जस की तस

अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने मौजूदा बिजनेस को 6 लिस्टेड कंपनियों में अलग करने का ऐलान किया है, यह कंपनी के लिए पॉजिटिव डिवेलपमेंट है। यह बात नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कही है। हालांकि, वेदांता लिमिटेड का यह कदम उसकी पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज से जुड़ी कर्ज की चिंता को दूर नहीं करता है। वेदांता रिसोर्सेज को वित्त वर्ष 2025 तक 4.2 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। 

वेदांता के लिए 249 रुपये का टारगेट
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि वेदांता के शेयरों में गिरावट की गुंजाइश सीमित है। नुवामा ने वेदांता लिमिटेड (Vedanta) के टारगेट शेयर प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। नुवामा ने वेदांता के शेयरों के लिए 249 रुपये का टारगेट दिया है। नुवामा का कहना है कि यह डीमर्जर 12-15 महीने में पूरा होगा और यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है, क्योंकि यह स्टैंडअलोन बिजनेस में इनवेस्ट करने का मौका उपलब्ध कराएगा। नुवामा ने वेदांता पर अपनी रेटिंग अपग्रेड करके होल्ड (Hold) कर दी है।

वेदांता के शेयरों में इस साल अब तक 30% की गिरावट
वेदांता लिमिटेड के शेयरों में इस साल अब तक 30 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को 316.10 रुपये पर थे। वेदांता के शेयर 29 सितंबर 2023 को 222.50 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में वेदांता के शेयरों में करीब 22 पर्सेंट की गिरावट आई है। वेदांता लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 340.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 207.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 82707 करोड़ रुपये है।  

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।