Cheap loans free processing fees government banks are giving gifts to customers during the festive season - Business News India सस्ता लोन, फ्री प्रोसेसिंग फीस, त्योहारी सीजन में सरकारी बैंक दे रहे ग्राहकों को तोहफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Cheap loans free processing fees government banks are giving gifts to customers during the festive season - Business News India

सस्ता लोन, फ्री प्रोसेसिंग फीस, त्योहारी सीजन में सरकारी बैंक दे रहे ग्राहकों को तोहफा

त्योहारी सीजन में सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 'दीपावली धमाका 2023' नाम से एक नई पेशकश की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Nov 2023 11:58 AM
share Share
Follow Us on
सस्ता लोन, फ्री प्रोसेसिंग फीस, त्योहारी सीजन में सरकारी बैंक दे रहे ग्राहकों को तोहफा

त्योहारी सीजन में सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 'दीपावली धमाका 2023' नाम से एक नई पेशकश की है। इस ऑफर के तहत पीएनबी ग्राहक 8.4% प्रति वर्ष की सस्ती ब्याज दर पर होम लोन का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसे सरकारी बैंकों ने भी होम लोन सहित अन्य उत्पादों की पेशकश की है। आइए कुछ बैंकों के दिवाली ऑफर के बारे में जानते हैं। 

पंजाब नेशनल बैंक के ऑफर की डिटेल- 
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक 8.75% से शुरू होने वाली ब्याज दर पर कार लोन का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्युमेंटेशन चार्ज की पूरी छूट का भी फायदा मिलेगा। जो लोग पीएनबी से होम लोन लेने के इच्छुक हैं, उनके लिए ब्याज दर 8.4% से शुरू होती है। इस तरह के लोन पर बैंक कोई एडवांस प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्युमेंटेशन चार्ज भी नहीं लेगा। होम लोन के लिए आवेदन पीएनबी की वेबसाइट https://digihome.pnb.co.in/pnb/hl/ पर भी किया जा सकता है।
इसके अलावा पीएनबी वन ऐप का उपयोग कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800/1800 2021 या पीएनबी शाखा पर विजिट कर सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का ऑफर- 
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर अभियान 1 सितंबर, 2023 से चला रहा है। इस अभियान की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 है। इस विशेष अभियान के तहत एसबीआई ग्राहकों को उनके क्रेडिट ब्यूरो स्कोर के आधार पर टर्म लोन दिया जा रहा है। क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, ब्याज दर में उतनी अधिक रियायतें दी जाएंगी। हाई क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को 65 आधार अंक (0.65%) तक ब्याज दर में रियायत दी जाएगी। 

उदाहरण के लिए यदि किसी SBI ग्राहक का CIBIL स्कोर 700 से 749 के बीच है, तो वे 8.7% की प्रभावी ब्याज दर पर टर्म लोन प्राप्त कर सकते हैं। पहले यह ब्याज दर 9.35% थी। अगर किसी एसबीआई ग्राहक का सिबिल स्कोर 750 से 799 के बीच है तो टर्म लोन की ब्याज दर 8.6% होगी। एसबीआई ग्राहक का सिबिल स्कोर 800 या उससे अधिक है तो ब्याज दर 9.15% की सामान्य दर के बजाय 8.6% होगी। \

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी)- 
बैंक ऑफ बड़ौदा का विशेष उत्सव अभियान 'फीलिंग ऑफ फेस्टिवल विद बीओबी' चल रहा है। इस विशेष अभियान के तहत होम लोन की ब्याज दरें 8.4% से शुरू होती हैं और बैंक द्वारा कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जा रहा है। बैंक ने कहा कि ग्राहक 8.7% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर कार ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।