इस बड़े सरकारी बैंक ने दिया करोड़ों ग्राहकों को तोहफा, लोन पर बंपर छूट का ऐलान
इस कैंपेन के तहत बैंक अपने ग्राहकों को होम, कार, पर्सनल और एजुकेशन लोन के ब्याज पर भारी छूट देगा। यानी कि ग्राहक इस दौरान अपना घर और कार खरीदने का सपना पूरा कर सकेंगे।

पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तगड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले "बीओबी के संग त्योहार की उमंग" कैंपेन शुरू करने का ऐलान किया है। यह कैंपेन 31 दिसंबर तक चलेगा। इस कैंपेन के तहत बैंक अपने ग्राहकों को होम, कार, पर्सनल और एजुकेशन लोन के ब्याज पर भारी छूट देगा। यानी कि ग्राहक इस दौरान अपना घर और कार खरीदने का सपना पूरा कर सकेंगे।
लॉन्च किए 4 नए सेविंग अकाउंट
दूसरी ओर बैंक ने अपने ग्राहकों की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 नए स्पेशल सेविंग अकाउंट भी लॉन्च किए हैं। इसके अलावा, बैंक ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को फेस्टिव ऑफर और छूट देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल और फूड कंपनी के टॉप ब्रांडों के साथ भी समझौता किया है। आइए जानते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी नए लॉन्च हुए स्कीम के बारे में विस्तार से।
लोन पर मिलेगा बंपर छूट
इस फेस्टिव सीजन के दौरान बैंक अपने ग्राहकों को 8.40 पर्सेंट की दर पर होम लोन देगा। वहीं, बैंक अपने ग्राहकों को 8.70 पर्सेंट की दर पर कार लोन प्रोवाइड करेगा। बता दें कि बैंक होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं चार्ज करेगा। वहीं, बैंक 60 बेसिस प्वाइंट की छूट के साथ अपने ग्राहकों को 8.55 पर्सेंट की दर पर एजुकेशन लोन जबकि 80 बेसिस प्वाइंट की छूट के साथ 10.10 पर्सेंट की दर पर पर्सनल लोन प्रोवाइड करेगा।
रेकरिंग डिपॉजिट खाता भी हुआ लॉन्च
अगर बैंक के लॉन्च हुए नए सेविंग अकाउंट की बात करें तो इनमें बिना किसी मिनिमम बैलेंस के बॉब लाइट बचत खाता, 16 से 25 साल के छात्रों के लिए बीओबी बीआरओ बचत खाता, मेरा परिवार मेरा बैंक/बीओबी परिवार खाता और बड़ौदा एनआरआई पावरपैक खाता शामिल है। इसके अलावा, बैंक ने BOB SDP (सिस्टमेटिक डिपॉजिट प्लान) भी लॉन्च किया है जो एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) खाता है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।