रेलवे ने दिया इस कंपनी को ₹150 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों को खरीदने की मची लूट, 174% चढ़ गया भाव
AVG Logistics Ltd Share: एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में आज 2% तक की तेजी है। कंपनी के शेयर 323.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।

AVG Logistics Ltd Share: एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में आज 2% तक की तेजी है। कंपनी के शेयर 323.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड को भारतीय रेलवे (Indian Railway) से पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन (PCET) के पट्टे के लिए 150 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बेंगलुरु को पंजाब के लुधियाना से जोड़ने वाली यह विशेष ट्रेन अगले छह सालों में हर हफ्ते एक चक्कर पूरा करेगी। यह 72 घंटे में यात्रा पूरी करेगी।
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी में एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय गुप्ता ने कहा, ''इस ठेके से 150 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने से न केवल हमारे राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि ऐसी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को शुरू करने तथा हमारे वित्त प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए हमें प्रेरणा भी मिलेगी।''
कंपनी ने कहा कि लुधियाना उसके रेलवे नेटवर्क में एक अमूल्य योगदान है, जो कपड़ा बाजार तथा साइकिल विनिर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। कंपनी की देश भर में 50 से अधिक पूरी तरह से स्वचालित शाखाएं हैं। यह सड़क तथा रेल परिवहन, रीफर्स, कोल्ड चेन और वेयरहाउसिंग खंड में सेवाएं देने में माहिर हैं।
YTD में 174.45% चढ़ा शेयर
एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर 174.45% रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 118 रुपये से बढ़कर 323.85 रुपये पर बढ़ गए हैं। सालभर में यह शेयर 157.02% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 126 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।