SBI के ATM लगाएगी ये कंपनी, खबर सुन शेयर खरीदने की लूट, निवेशकों की चांदी
सितंबर 2023 को समाप्त तीन महीनों में कंपनी का प्रॉफिट साल-दर-साल 7.21% गिरकर ₹272.96 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष से पहले की समान तिमाही में ₹294.18 करोड़ था।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। इस बीच, कुछ कंपनियों से जुड़ी पॉजिटिव खबरें आने की वजह से उसके शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई। ऐसी ही एक कंपनी- AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 13% की बढ़ोतरी हुई और भाव 69.79 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के अंत में मुनाफावसूली भी देखने को मिली। इसके बावजूद शेयर ग्रीन जोन में थे। शेयरों में इस तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर है।
क्या है खबर: दरअसल, कंपनी को अपने बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशन पोर्टफोलियो के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए 1,350 एटीएम की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत एसबीआई इस वित्तीय वर्ष के दौरान पूरे भारत में 'AGS' ब्रांडेड एटीएम लगाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया-यह ऑर्डर बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशंस सेगमेंट के लिए हमारी टॉपलाइन को मजबूत करने में मदद करेगा। इस ऑर्डर में बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशंस की बिक्री के साथ-साथ सालाना मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल हैं।
कंपनी की सफलता: हाल ही में AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए 8,000 एटीएम/सीआरएम का ऑर्डर पूरा किया है। 30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी ने देश के 2,200 शहरों और कस्बों में 77,658 एटीएम/सीआरएम स्थापित, मैनेज या मेंटेनेंस किए हैं।
कैसे थे सितंबर तिमाही के नतीजे: AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज का सितंबर तिमाही में घाटा एक साल पहले के ₹11.92 करोड़ से कम होकर ₹34.73 करोड़ हो गया। इसके अलावा, सितंबर 2023 को समाप्त तीन महीनों में प्रॉफिट साल-दर-साल 7.21% गिरकर ₹272.96 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष से पहले की समान तिमाही में ₹294.18 करोड़ था।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।