Adani Group VCPL acquires 8 27 percent stake in NDTV through open offer share down - Business News India NDTV में अडानी ग्रुप ने फिर से बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर बेच निकले निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Adani Group VCPL acquires 8 27 percent stake in NDTV through open offer share down - Business News India

NDTV में अडानी ग्रुप ने फिर से बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर बेच निकले निवेशक

अडानी ग्रुप (Adani Group) की विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को एक ओपन ऑफर के जरिए से भारतीय टीवी समाचार चैनल, NDTV की 8.27% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की।

Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीTue, 20 Dec 2022 11:51 AM
share Share
Follow Us on
NDTV में अडानी ग्रुप ने फिर से बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर बेच निकले निवेशक

अडानी ग्रुप (Adani Group) की विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (Vishvapradhan Commercial Private limited) ने मंगलवार को एक ओपन ऑफर के जरिए से भारतीय टीवी समाचार चैनल, NDTV की 8.27% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की। अधिग्रहण के तहत, इसने ₹4 के फेस वैल्यू वाले 5,330,792 शेयर ₹294 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे हैं। बता दें कि आज NDTV के शेयर 1% टूटकर 365 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग ने कहा“… विश्वप्रधान कमर्शियल द्वारा सेबी (SAST) विनियमों के तहत एक खुली पेशकश के अनुसार नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (टारगेट कंपनी) के ₹294 प्रति शेयर की कीमत पर ₹4 प्रत्येक के फेस वैल्यू वाले 5,330,792 (8.27%) इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण प्राइवेट लिमिटेड किया है।" 

अब तक, अडानी समूह के पास अपनी सहायक कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कंपनी का 29.18 प्रतिशत हिस्सा था। वीसीपीएल द्वारा 8.27% शेयरों के अधिग्रहण के साथ अडानी के पास कंपनी के कुल 37.45% शेयर हैं। अधिग्रहण के बाद डॉ. प्रणय रॉय और पत्नी राधिका रॉय का कंपनी शेयर स्वामित्व घटकर 15.94% और 16.32% हो गया। इस अधिग्रहण के साथ, अडानी एनडीटीवी में सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है। पिछले महीने, गौतम अडानी समूह ने NDTV में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए एक खुली पेशकश की, जो 5 दिसंबर तक चली। वीसीपीएल द्वारा एनडीटीवी की प्रमोटर फर्म, आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद प्रस्ताव को बढ़ाया गया था। सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को वीसीपीएल के निदेशक मंडल के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि NDTV का सबसे बड़ा शेयरधारक होने के नाते, अडानी समूह बोर्ड का पुनर्गठन करके अपने नियंत्रण की मांग कर सकता है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।