Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group to pay an additional Rs 48 65 for NDTV shares bought in the open offer

NDTV के हर शेयर पर ₹48.65 रुपये देगा अडानी समूह, इन निवेशकों को फायदा

आपको बता दें कि अडानी समूह ने ओपन ऑफर के तहत 294 रुपये प्रति शेयर की दर से NDTV के शेयर खरीदे थे। अडानी समूह ने 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक ओपन ऑफर के तहत शेयर खरीदने का प्रस्ताव रखा था। 

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Jan 2023 09:38 AM
share Share

गौतम अडानी समूह ने ओपन ऑफर के तहत खरीदे गए एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट का फैसला किया है। यह उन निवेशकों के लिए अच्छी खबर है जिन्होंने ओपन ऑफर के तहत NDTV के शेयर अडानी समूह को बेचे थे। आपको बता दें कि अडानी समूह ने ओपन ऑफर के तहत 294 रुपये प्रति शेयर की दर से NDTV के शेयर खरीदे थे। अडानी समूह ने 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक ओपन ऑफर के तहत शेयर खरीदने का प्रस्ताव रखा था। 

48.65 रुपये एक्स्ट्रा देने का ऐलान: अडानी समूह ने निवेशकों को 48.65 रुपये एक्स्ट्रा देने का फैसला किया है। इस हिसाब से ओपन ऑफर के तहत शेयर बेचने वाले निवेशकों को अडानी समूह प्रति शेयर 342.65 रुपये का भुगतान करेगा। 

रॉय दंपति ने किस भाव पर बेचे शेयर: हाल ही में अडानी समूह ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के पास मौजूद 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। इस हिस्सेदारी खरीद के साथ ही अडानी समूह के पास अब एनडीटीवी की कुल 64.71 प्रतिशत हिस्सेदारी आ गई है। 

अडानी समूह ने रॉय दंपती की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया है। इस भाव पर 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री से रॉय दंपती को 602.30 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। 

60 फीसदी से ज्यादा है हिस्सेदारी: रॉय दंपति ने कुछ सप्ताह पहले एनडीटीवी के सबसे बड़े शेयरधारक होने का अपना दर्जा खो दिया था। दरअसल, अडानी समूह ने रॉय दंपति की समर्थित कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड का परोक्ष अधिग्रहण करने के साथ ही एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी ले ली थी। इसके बाद समूह ने अल्पांश शेयरधारकों से भी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ओपन ऑफर दिया था।

हालांकि इस ऑफर को उतना समर्थन नहीं मिला और अडानी समूह 8.26 प्रतिशत हिस्सेदारी ही बढ़ा पाया। इसके साथ ही एनडीटीवी में समूह की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 37.44 प्रतिशत हो गई थी।

गौतम अडानी समूह की हिस्सेदारी एनडीटीवी के दोनों संस्थापकों की सम्मिलित हिस्सेदारी 32.26 प्रतिशत से अधिक हो गई थी। इसके बाद ही रॉय दंपति की तरफ से अपनी कुल हिस्सेदारी में से 27.26 प्रतिशत हिस्सा बेचने का ऐलान किया गया था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें