Stocks in Focus: शेयर मार्केट में आज ये स्टॉक्स करेंगे एक्स-डिविडेंड और एक्स-बोनस ट्रेड
- एजीआई इंफ्रा लिमिटेड, एक्सटेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पैसालो डिजिटल लिमिटेड, आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मिष्ठान फूड्स जैसे स्टॉक्स फोकस में रहेंगे।
आज यानी 20 मार्च बुधवार को एजीआई इंफ्रा लिमिटेड, एक्सटेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पैसालो डिजिटल लिमिटेड, आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मिष्ठान फूड्स लिमिटेड के शेयर फोकस में होंगे। क्योंकि
6 कंपनियों के बोर्ड ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड, बोनस इश्यू, शेयर बाय बैक और राइट्स इश्यू की घोषणा की है। शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने की रिकॉर्ड तिथि 20 मार्च यानी आज के लिए तय की गई है।
अंतरिम डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स
एजीआई इंफ्रा ने अपने हर शेयर के लिए ₹1.00 का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एजीआई इंफ्रा ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10% का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम लाभांश का भुगतान 8 अप्रैल, 2024 को या उससे पहले शेयरधारकों को कर दिया जाएगा। एजीआई इंफ्रा और एक्सेल इंडस्ट्रीज के शेयर भी बुधवार एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
बोनस इश्यू: पैसालो डिजिटल ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। जबकि, आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स इंडिया ने भी 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। पैसालो डिजिटल और आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स इंडिया के शेयर बुधवार को एक्स-बोनस कारोबार करेंगे।
बायबैक: द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज ने शेयरों की बायबैक घोषणा की है। द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को एक्स-बायबैक कारोबार करेंगे।
राइट्स इश्यू : मिष्ठान फूड्स: कंपनी ने इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू की घोषणा की है। इसके शेयर बुधवार को ex-rights ट्रेड करेंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।