₹37 पर आ गया यह पावर शेयर, घाटे से मुनाफे में आ गई है कंपनी, शेयर में तेजी
- Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3.4% चढ़कर 37.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं।
Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3.4% चढ़कर 37.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, सितंबर तिमाही में रिलायंस पावर मुनाफे में आई है, इससे पहले तिमाही में यह कंपनी घाटे में थी। रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,878.15 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। इससे पहले कंपनी इसी तिमाही में 237.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
सितंबर तिमाही के नतीजे
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2,878.15 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 237.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,962.77 करोड़ रुपये रह गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 2,116.37 करोड़ रुपये थी। कंपनी को अनुषंगी कंपनी के विघटन से 3,230.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। कंपनी ने बताया, जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस पावर ने अपनी अनुषंगी कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के लिए 3,872 करोड़ रुपये के गारंटर दायित्वों का निपटान किया है। रिलायंस समूह का एक घटक रिलायंस पावर लिमिटेड भारत की निजी क्षेत्र की अग्रणी विद्युत उत्पादन और कोयला संसाधन कंपनी है।
कंपनी के शेयरों के हाल
रिलायंस पावर के शेयर 42.06 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच दिन में 12% और महीनेभर में 15% तक गिरा है। छह महीने में यह शेयर 45% तक चढ़ा है। इस साल अब तक यह शेयर 55% तक चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 65% तक चढ़ा है। पांच साल में यह शेयर 900% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 19.37 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14,653.91 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।