जो छूट गए उन्हें भी मिलेगी PM किसान सम्मान निधि, शिवराज सिंह चौहान संसद में बोले, हम पैसा देने को तैयार
Pm Kisan Yojana: प्रश्नकाल में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अगर कोई छूट गया है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि में शामिल करवाने में मदद करें। हम आश्वासन देते हैं कि पहले की सभी किस्तों को भी भेज दिया जाएगा।”

Pm Kisan Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से देश भर के किसानों को 6000 रुपये सालाना आधार पर देती है। सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKISAN की पात्रता तय की गई है। जिसके अधार पर पैसे का वितरण होता है। लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जो पात्र भी हैं लेकिन सरकार की सूची में शामिल नहीं हो सके हैं। ऐसे में अब उनको भी शामिल किया जाएगा। केंद्रीय एग्रीकल्चर मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सदन में एक सवाल के जवाब में बताया कि सभी पात्र किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
क्या कुछ कहा शिवराज सिंह ने?
उन्होंने अपने जवाब में राज्य सरकारों से सहयोग मांगा है। जिससे सभी पात्र किसानों की पहचान की जा सके। और उन्हें आसानी से इसका फायदा मिल सके। प्रश्नकाल में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अगर कोई छूट गया है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि में शामिल करवाने में मदद करें। हम आश्वासन देते हैं कि पहले की सभी किस्तों को भी भेज दिया जाएगा।”
मंत्री ने कहा कि किसानों के पास कम से कम एक टुकड़ा खेती का होना ही चाहिए। ईकेवाईसी के साथ पीएम किसान पोर्टल (PMKISAN portal) पर खुद को रजिस्टर कर लें। उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों को बिना किसी देरी से पैसा भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है।
‘मीटिंग में नहीं आए मंत्री’
तमिलनाडु के सदस्य के पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत सरकार किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है। शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कहा, “मैंने दो बार तमिलनाडु का दौरा किया है। एक बार एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री के काम से और दूसरी बार रुरल डेवलपमेंट के काम से। दोनों मौकों पर ना तो एग्रीकल्चर मिनिस्ट्र और ना ही रूरल डेवलपमेंट मिनिस्टर मीटिंग में आए।
बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है। जोकि पात्र किसानों को साल भर में 3 बार 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजती है।