Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NTPC Green Energy IPO Open from 19 nov price band set 108 rupees gmp surges today

19 नवंबर से खुल रहा एनर्जी कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹108, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

  • NTPC Green Energy IPO: इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगले सप्ताह एक और मोस्ट अवेटेड आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 01:26 PM
share Share

NTPC Green Energy IPO: इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगले सप्ताह एक और मोस्ट अवेटेड आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। यह आईपीओ- पब्लिक सेक्टर की एनटीपीसी लिमिटेड की ग्रीन एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 के बीच तय किया है। निवेशक 138 शेयरों के लॉट और उसके गुणकों में इश्यू के लिए बोली लगा सकते हैं। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ ₹10,000 करोड़ का है। ग्रे मार्केट में यह शेयर आज 9 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है।

क्या है डिटेल

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का ₹10,000 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा और इसके लिए कोई ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं होगा। हुंडई मोटर इंडिया के ₹27,870 करोड़ के इश्यू और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के आईपीओ के बाद यह साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। नेट आईपीओ का लगभग 75% संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व होगा, जबकि 15% इश्यू गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व होगा। आईपीओ का 10% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व होगा। पात्र कर्मचारियों के लिए ₹200 करोड़ तक के शेयर रिजर्व होंगे, जो बोली लगाते समय प्रति शेयर ₹5 की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। शेयरधारक कोटा के तहत एनटीपीसी के मौजूदा निवेशकों के लिए ₹1,000 करोड़ तक के शेयर रिजर्व रहेंगे।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही 500 लोग बन जाएंगे करोड़पति! कल लिस्ट होगा मोस्ट अवेटेड IPO

कंपनी का कारोबार

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी महारत्न पीएसयू एनटीपीसी की सहायक कंपनी है और यूटिलिटी0स्केल रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं का एक पोर्टफोलियो विकसित करने में शामिल है। ऑफटेकर एकाग्रता जोखिम, आपूर्तिकर्ता एकाग्रता जोखिम और परियोजना निष्पादन जोखिम कुछ जोखिम कारक हैं जिन्हें एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में उजागर किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें