Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mazda annouced record date for stock Split share hits 52 week high

16 रुपये का डिविडेंड देने का बाद अब 5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर, रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी से पहले

  • Mazda के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, तय रिकॉर्ड डेट इसी महीने है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on

Stock Split 2025: Mazda के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान आज कर दिया गया है। जोकि इसी महीने है। बता दें, कंपनी के शेयरों में स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद तेजी देखने को मिली है।

आज कंपनी के शेयरों में दिखी तेजी

बीएसई में आज Mazda के शेयर बुधवार को 1763.95 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1889.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह 52 वीक हाई भी है। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से बुधवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1842.35 रुपये के लेवल पर था।

30 जनवरी से पहले रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटने का फैसला किया है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये होगी। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 28 जनवरी, दिन मंगलवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

शेयर बाजार में कंपनी के लिए पिछला 6 महीना कैसा रहा है?

स्टॉक मार्केट में Mazda ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है। कंपनी के शेयरों में महज एक हफ्ते के दौरान 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में 6 महीने के दौरान 28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 38 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, पिछले 2 साल में Mazda ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 180 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

इसी साल अगस्त के महीने में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 16 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें