Murder Investigation 25-Year-Old Found Dead Near Railway Line in Bhadohi रेलवे ट्रैक के पास मिला दुकानदार का शव, सनसनी, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsMurder Investigation 25-Year-Old Found Dead Near Railway Line in Bhadohi

रेलवे ट्रैक के पास मिला दुकानदार का शव, सनसनी

Bhadoni News - रेलवे ट्रैक के पास मिला दुकानदार का शव, सनसनी क क क क क कक क क क क ककक

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 17 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक के पास मिला दुकानदार का शव, सनसनी

भदोही/चौथार, हिन्दुस्तान टीम। शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकट गांव के पास गुरुवार की रात को 25 वर्षीय एक युवक का शव रेलवे लाइन किनारे मिला। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। उधर, युवक की पहचान करियांव बाजार निवासी शिवम हलवाई के रूप में किया गया। मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। आशंका जाहिर किया जा रहा है कि हत्या किया गया होगा। भदोही कोतवाली क्षेत्र के करियांव बाजार निवासी सुरेश हलवाई के बेटे शिवम मोबाइल की दुकान बाजार में ही चलाने का काम करते थे। गुरुवार की रात को वह अपनी दुकान पर थे। उसके बाद अचानक गायब हो गए।

उधर, रात को 10 बजे के बाद मोढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के बनकट गांव के पास युवक का शव मिला। युवक की पहचान परिजनों ने सूचना पर पहुंच कर किया। उसके बाद पुलिस ने देर रात को ही पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने का काम किया। युवक की मौत का कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया। लेकिन लोगों में इस बात की चर्चा थी कि कहीं हत्या करके शव को वहां तो नहीं फेंक दिया गया। इस बाबत जानकारी को जब शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय को फोन किया गया तो उनका फोन रीसिव ही नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि अपराधों को लेकर कोतवाली पुलिस गंभीर नहीं है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को करियांव बाजार में सियापा ही छाया रहा। अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद किया था। पैर था कटा, सिर पर गंभीर चोट के निशान भदोही। बनकट गांव में गुरुवार की रात को युवक का शव मिला। पैर कटा था इतना ही नहीं, सिर एवं शरीर में गंभीर चोट के निशान थे। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि रात को दुकान बंद करने के बाद करीब चार किलामीटर दूर युवक वहां किस काम से गया था। आशंका जाहिर किया कि किसी ने युवक को बुलाकर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया। इसके पूर्व युवक के भाई की भी मौत हो चुकी है। बेटे की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शहर कोतवाल पुलिस शुक्रवार को युवक के मौत की गुत्थी सुलझाने की बजाय कसाई टोला के लोगों के साथ पंचायत करने में ही मशगूल रही। लोगों में इस बात की चर्चा रही कि एसपी का खौफ कोतवाली पुलिस में नहीं है। बीडीएच 07: करियांव बाजार में शुक्रवार की सुबह युवक की मौत के बाद छाया सियापा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।