जिले के नौ पीटीसी के कंधों पर दी गई नयी जिम्मेदारी
अररिया, निज संवाददाता जिले के अलग अलग थानों में पीटीसी (पोस्टेड प्रोमोशनल ट्रेनिंग कोर्स)

अररिया, निज संवाददाता जिले के अलग अलग थानों में पीटीसी (पोस्टेड प्रोमोशनल ट्रेनिंग कोर्स) बिहार पुलिस के वरीयता के आधार पर योग्य पाये गये नौ पीटीसी सिपाही को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक में पदोन्नति दी गयी है। अब ये एएसआई कहलाएंगे। शुक्रवार की सुबह पुलिस केंद्र अररिया में एसपी अंजनी कुमार ने पदोन्नत एएसआई को उनके कंधे पर बैच लगा कर उन्हें सम्मानित किया गया। पीटीसी से एएसआई बनने वालों में वकील राम, बाबूलाल सिंह, रामचंद्र यादव,प्रकाश झा,भोला प्रसाद मेहता, अजय कुमार यादव, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, शुभ नारायण मिश्रा शामिल है।बताया गया कि ये सभी पीटीसी सिपाही के रूप में योगदान दिया था।
विभाग ने उन्हें पदोन्नति दी है। पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने नव पदोन्नत एएसआई को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।