स्मैक सेवन करने के आरोप में 14 गिरफ्तार
स्मैक सेवन करने के आरोप में 14 गिरफ्तार स्मैक सेवन करने के आरोप में 14 गिरफ्तार स्मैक सेवन करने के आरोप में 14 गिरफ्तार स्मैक सेवन करने के आरोप में 14

कुरसेला, निज प्रतिनिधि।? थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर अयोध्या प्रसाद हाई स्कूल के पुराने भवन से 14 युवकों को मादक पदार्थ सेवन करते पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने कुल 3.10 ग्राम स्मैक बरामद किया है। गिरफ्तार युवक मधेली, तीनघरिया, मलिनियां के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाई स्कूल के पुराने खंडहरनुमा भवन में कई लड़के मादक पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। सूचनोपरांत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश पुलिस बलों के साथ तीन गाड़ियों से हाई स्कूल पहुंचे। जहां छापेमारी के दौरान 14 युवकों को मादक पदार्थ सेवन करते पकड़ा गया।
इनकी तलाशी में सभी के पास से थोड़ा थोड़ा स्मैक बरामद किया गया। सभी पकड़ाएं युवकों को पूछताछ के लिए कोढ़ा थाना ले जाया गया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कुरसेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। बताते चलें कि पुलिस के द्वारा इस तरह के कार्रवाई से ऐसे युवाओं में दहशत है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि 3.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार 14 युवकों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है। नशे के चंगुल में फंस रहे हैं युवा पीढ़ी: प्रखंड में युवा वर्ग नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। अब युवा वर्ग शराब गांजा की बजाय स्मैक चरस व नशीले दवाइयों का सेवन करने लगे हैं। यह नशा हर रूप में सेहत के लिए नुकसानदेह है। लोग इसे भली भांति जानते हैं फिर भी युवा पीढ़ी इस नशा का ओर तेजी से बढ़ रहें हैं। इस नशे के दलदल में फंसने के बाद युवाओं का कैरियर तो बर्बाद हो ही रहा है और वह अपनी सेहत भी गंवा रहे हैं। नशा एक समाजिक बुराई: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरलाल ने बताया कि स्मैक का नशा समाज में एक बुराई है। इसकी वजह से आजके युवा विनाश के गर्त में जा रहे हैं। इससे युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। इस नशा के सेवन से लोगों की मानसिक, शारीरिक और आर्थिक स्थिति भी बिगड़ रही है। युवाओं और बच्चों में जिस तेजी से नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, यह जानलेवा साबित हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।