JB Chemicals and Pharmaceuticals share crash today after change 90 lakh share change hands in a block deal विदेशी निवेशक ने इस कंपनी के बेच दिए 90 लाख शेयर! क्रैश हुआ भाव, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JB Chemicals and Pharmaceuticals share crash today after change 90 lakh share change hands in a block deal

विदेशी निवेशक ने इस कंपनी के बेच दिए 90 लाख शेयर! क्रैश हुआ भाव, आपका है दांव?

  • JB Chemicals and Pharmaceuticals: जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 8% तक टूटकर 1576.65 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक एक्शन है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
विदेशी निवेशक ने इस कंपनी के बेच दिए 90 लाख शेयर! क्रैश हुआ भाव, आपका है दांव?

JB Chemicals and Pharmaceuticals: जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 8% तक टूटकर 1576.65 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक एक्शन है। दरअसल, कंपनी के 90 लाख शेयर बेच दिए गए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर ने एक ब्लॉक डील के जरिए जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में ₹2,576 करोड़ ($300 मिलियन) तक के शेयर बेचने की योजना है। रिपोर्ट के मुताबिक, टाऊ इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ब्लॉक डील के जरिए मुंबई स्थित केमिकल कंपनी में 10.2% हिस्सेदारी बेच रही है।

क्या है डिटेल

सूत्रों ने बताया कि ऑफर प्राइस ₹1,625 प्रति शेयर तय किया गया था, जो पिछले बंद भाव से 4.9% कम है। कुल डील का साइज ₹2,576 करोड़ होने का अनुमान है। सूत्रों ने बताया कि ब्लॉक डील के बाद शेयरों की आगे बिक्री को रोकने के लिए 90 दिनों की लॉक-इन अवधि होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर तिमाही के अंत में, टाऊ इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई के पास कंपनी की 53.66% हिस्सेदारी थी।

ये भी पढ़ें:₹7000 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की लूट, 24 में से 17 एक्सपर्ट बोले- खरीदो

दिसंबर तिमाही के नतीजे

जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने दिसंबर तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 21.6% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष के ₹133.6 करोड़ के मुकाबले ₹162.5 करोड़ रहा। इसका रेवेन्यू पिछले वर्ष के ₹844.5 करोड़ से 14.1% बढ़कर ₹963.5 करोड़ हो गया। कंपनी का EBITDA एक साल पहले की समान अवधि के ₹223.1 करोड़ से 14.1% बढ़कर ₹254.5 करोड़ हो गया। इसका EBITDA मार्जिन 26.4% आंका गया, जो एक साल पहले की समान अवधि के बराबर है। इस साल अब तक इसमें 15.13% की गिरावट आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।