HDFC Bank का यह फैसला निवेशकों को आया पसंद, 52 वीक हाई के करीब शेयर, 42 एक्सपर्ट्स बोले BUY
- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव 52 वीक हाई के नजदीक पहुंच गया। इस बैंकिंग स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं।

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव 52 वीक हाई के नजदीक पहुंच गया। इस बैंकिंग स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या कुछ हुआ जिसकी वजह से एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयरों ने तेज रफ्तार को पकड़ लिया है।
निवेशकों को पसंद आया एचडीएफसी बैंक का यह फैसला
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। कंपनी की तरफ से 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है। 2020 के बाद बैंक ने पहली बार सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। इस एक फैसले की वजह से स्टॉक मार्केट में प्राइवेट बैंक के शेयरों पर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई। बता दें, बैंक की तरफ से इस कटौती के बाद सेविंग अकाउंट पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट में की गई कटौती के बाद बैंकों से इस तरह के फैसले की उम्मीद निवेशक कर रहे थे।
एचडीएफसी बैंक के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ खुले ही थे। कंपनी के शेयरों का भाव मार्केट ओपनिंग के वक्त पर बीएसई में 1870.15 रुपये के लेवल पर था। दिन में बैंक के शेयर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1875.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
एक्सपर्ट बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों को BUY रेटिंग दी है। बैंक का कहना है कि इस बैंकिंग स्टॉक के लिए 2087 रुपये टारगेट प्राइस है। एचडीएफसी बैंक पर नजर रखने वाले 48 में से 42 एक्सपर्ट्स ने शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। वहीं, 6 ने होल्ड करने की बात कही है। बता दें, BNP Paribas ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों के लिए 2660 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, B&K सिक्योरिटीज ने 1627 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)