IPO bound NSDL net profit 83 crore rupee in q4 NSDL को हुआ Q4 में ₹83.30 करोड़ का नेट प्रॉफिट, अगले कुछ महीने में आएगा IPO!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IPO bound NSDL net profit 83 crore rupee in q4

NSDL को हुआ Q4 में ₹83.30 करोड़ का नेट प्रॉफिट, अगले कुछ महीने में आएगा IPO!

IPO News: आईपीओ लाने की तैयारी कर रही नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL IPO News) का मार्च, 2025 को तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 4.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 83.3 करोड़ रुपये रहा है।

Tarun Pratap Singh भाषाSun, 25 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
NSDL को हुआ Q4 में ₹83.30 करोड़ का नेट प्रॉफिट, अगले कुछ महीने में आएगा IPO!

IPO News: आईपीओ लाने की तैयारी कर रही नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL IPO News) का मार्च, 2025 को तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 4.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 83.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 79.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

पूरे वित्त वर्ष कितना हुआ प्रॉफिट? (NSDL Q4 Result)

NSDL ने रविवार को बयान में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल इनकम 9.94 प्रतिशत बढ़कर 394 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 358 करोड़ रुपये थी। बता दें, पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.57 प्रतिशत बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की इनकम 2023-24 की तुलना में 12.41 प्रतिशत बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये हो गई।

ये भी पढ़ें:5 कंपनियों के IPO जिन्होंने निवेशकों को दिया है 200% तक का रिटर्न

डिविडेंड भी देने का हुआ फैसला

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।

IPO के लिए कंपनी कर रही है तैयारी

कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपीओ का साइज घटाकर 5.01 करोड़ शेयर कर दिया है। पहले कंपनी ने 5.72 करोड़ शेयर का आईपीओ लाने की घोषणा की थी। यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा। आईपीओ के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक शेयर बेचेंगे।

ये भी पढ़ें:IPO की लौटी बहार, 4 मेनबोर्ड और 5 SME आईपीओ पर दांव लगाने का इस हफ्ते मौका

NSE को घटानी होगी हिस्सेदारी

सेबी ने कंपनी की लिस्टिंग के लिए 31 जुलाई 2025 तक का समय बढ़ा दिया है। एनएसडीएल से पहले सिर्फ सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) की लिस्टिंग हुई है। CDSL की लिस्टिंग 2017 में हुई थी। लिस्टिंग के बाद एनएसई और आईडीबीआई बैंक को अपनी हिस्सेदारी घटानी होगी। इस समय आईडीबीआई के पास 26.10 प्रतिशत और एनएसई के पास 24 प्रतिशत हिस्सा एनएसडीएल का है। सेबी के नियमों के अनुसार कोई भी डिपॉजिटरी कंपनी में 15 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी नहीं रख सकता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।