list of 5 companies IPO whose gives up upto 200 percent return have you own any of them 5 कंपनियों के IPO जिन्होंने निवेशकों को दिया है 200% तक का रिटर्न, आपका है किसी पर दांव
Hindi Newsफोटो5 कंपनियों के IPO जिन्होंने निवेशकों को दिया है 200% तक का रिटर्न, आपका है किसी पर दांव

5 कंपनियों के IPO जिन्होंने निवेशकों को दिया है 200% तक का रिटर्न, आपका है किसी पर दांव

IPO News: आईपीओ की फिर से बहार लौट आई है। आइए जानते हैं 5 शानदार आईपीओ के विषय में जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां प्रस्तुत डाटा 2024 से अबतक ओपन हुए आईपीओ की लिस्ट है ...

Tarun Pratap SinghSun, 25 May 2025 11:48 AM
1/5

1- ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 9 जनवरी 2024 को खुला था। इस आईपीओ का साइज 1000 करोड़ रुपये का था। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ का इश्यू प्राइस 331 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1236.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस स्टॉक की कीमतों में 260 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

2/5

2- KRN Heat Exchanger IPO

यह आईपीओ 25 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक खुला था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 220 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। बीएसई में शुक्रवार को यह स्टॉक 759.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस स्टॉक का भाव इश्यू प्राइस से 250 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

3/5

3- भारती हेक्साकॉम

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.53 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1670.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों का करीब 193 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, आईपीओ 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइश बैंड 570 रुपये तय किया गया था।

4/5

4- Premier Energies Ltd

इस आईपीओ का इश्यू साइज 2830.40 करोड़ रुपये था। कंपनी का आईपीओ 27 अगस्त 2024 को खुला था। वहीं, आईपीओ 29 अगस्त 2024 तक खुला हुआ था। शुक्रवार को यह स्टॉक 1060.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, Premier Energies Ltd का प्राइस बैंड 450 रुपये प्रति शेयर है।

5/5

5- SRM Contractors Ltd

इस इश्यू का प्राइस बैंड 210 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 70 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। आईपीओ 26 मार्च से 28 मार्च 2024 तक खुला हुआ था। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 378.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।