Ayushman Bharat Card Initiative 25 000 Cards to be Created in Buxar शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 25 से 28 मई तक बनेगा आयुष्मान कार्ड, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsAyushman Bharat Card Initiative 25 000 Cards to be Created in Buxar

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 25 से 28 मई तक बनेगा आयुष्मान कार्ड

बक्सर के सदर प्रखंड परिसर में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। 25 से 28 मई तक 25,000 लोगों के कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। पंचायतों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 25 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 25 से 28 मई तक बनेगा आयुष्मान कार्ड

फोटो संख्या- बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बीडीओ साधुशरण पाण्डेय की अध्यक्षता में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बैठक की गई। बैठक में 25 से 28 मई तक 25 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। पंचायतों में कार्यपालक सहायक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सदर एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यो का मॉनीटरिंग करेंगे। पंचायतों में वसुधा केंद्र, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, पंचायत सचिव, आवास सहायक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे। बैठक में बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर सभी एएनएम व आशा फैसलीटेटर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

ये सभी आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे। वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नगर परिषद से समन्वय बनाकर शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड को लेकर विशेष शिविर आयोजित करेंगे। जबकि, पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायकों को जिम्मेवारी दी गई। वहीं, जीविका बीपीएम को जीविका दीदियों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराने के लिए निर्देशित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।