शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 25 से 28 मई तक बनेगा आयुष्मान कार्ड
बक्सर के सदर प्रखंड परिसर में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। 25 से 28 मई तक 25,000 लोगों के कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। पंचायतों में...

फोटो संख्या- बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बीडीओ साधुशरण पाण्डेय की अध्यक्षता में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बैठक की गई। बैठक में 25 से 28 मई तक 25 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। पंचायतों में कार्यपालक सहायक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सदर एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यो का मॉनीटरिंग करेंगे। पंचायतों में वसुधा केंद्र, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, पंचायत सचिव, आवास सहायक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे। बैठक में बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर सभी एएनएम व आशा फैसलीटेटर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
ये सभी आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे। वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नगर परिषद से समन्वय बनाकर शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड को लेकर विशेष शिविर आयोजित करेंगे। जबकि, पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायकों को जिम्मेवारी दी गई। वहीं, जीविका बीपीएम को जीविका दीदियों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराने के लिए निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।