IFGL Refractories announced Record date for bonus share and dividend पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, डिविडेंड का भी ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IFGL Refractories announced Record date for bonus share and dividend

पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, डिविडेंड का भी ऐलान

Bonus Share: IFGL Refractories ने निवेशकों को लिए बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को बोर्ड के इस फैसले से शनिवार को अवगत कराया है। बीते 2 हफ्ते में IFGL Refractories के शेयरों में 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी भी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, डिविडेंड का भी ऐलान

Bonus Share: IFGL Refractories ने निवेशकों को लिए बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को बोर्ड के इस फैसले से शनिवार को अवगत कराया है। बीते 2 हफ्ते में IFGL Refractories के शेयरों में 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी भी देखने को मिली है।

बोनस शेयर के लिए भी रिकॉर्ड डेट भी तय

IFGL Refractories ने एक्सचेंज को बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 30 मई 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों के पास IFGL Refractories के शेयर रहेंगे उन्हें बोनस शेयर का फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:₹19000 तक जाएगा यह चर्चित शेयर! 2-2 एक्सपर्ट्स बुलिश, Q4 रिजल्ट ने चौंकाया

डिविडेंड पर भी लगी मुहर

कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 10 प्रतिशत यानी एक रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी 15 मई 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी ने तब एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। यानी वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी ने दूसरी बार डिविडेंड का ऐलान किया है। बता दें, फाइनल डिविडेंड के लिए कंपनी ने 6 जून 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

ये भी पढ़ें:5वीं बार बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, होगा 1 शेयर पर 1 शेयर का फायदा

शेयर बाजारों में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

शुक्रवार को IFGL Refractories के शेयर 2.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 502.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 2 हफ्ते में यह स्टॉक 36 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं, 6 महीने से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 5.44 प्रतिशत का फायदा हुआ है। हालांकि, इस तेजी के बाद भी एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड रखने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 19 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। बता दें, 5 साल में IFGL Refractories ने 434.65 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स में 166.43 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।