Hindustan Aeronautics share may cross 5800 rupee level jumped 38 Percent in a month 5800 रुपये के पार जा सकते हैं HAL के शेयर, एक महीने में 38% उछल गया शेयर का दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hindustan Aeronautics share may cross 5800 rupee level jumped 38 Percent in a month

5800 रुपये के पार जा सकते हैं HAL के शेयर, एक महीने में 38% उछल गया शेयर का दाम

  • डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर एक महीने में 38% चढ़ गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में और तेजी आ सकती है और इसके शेयर 5800 रुपये के पार जा सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
5800 रुपये के पार जा सकते हैं HAL के शेयर, एक महीने में 38% उछल गया शेयर का दाम

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 3 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 4294 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 10 ट्रेडिंग सेशंस में से 9 में महारत्न कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 38 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। एचएएल (HAL) के शेयर इस साल मार्च में निफ्टी PSE इंडेक्स में बेस्ट परफर्मिंग स्टॉक रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिफेंस कंपनी के शेयरों में और तेजी आ सकती है और इसके शेयर 5800 रुपये के पार जा सकते हैं।

HAL के शेयरों को मिला है 5814 रुपये तक का टारगेट
महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का कवरेज करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 15 ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। केवल एक एनालिस्ट ने कंपनी के शेयरों को सेल (Sell) रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ULJK फाइनेंशियल सर्विसेज ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों के लिए 5814 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने डिफेंस कंपनी के शेयरों के लिए 5509 रुपये का टारगेट दिया है। फिलिप सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयरों के लिए 5500 रुपये और मॉर्गन स्टैनली ने 5292 रुपये का टारगेट दिया है। ICICI सिक्योरिटीज ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों के लिए 5000 रुपये का टारगेट दिया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:महारत्न कंपनी को मिला 11800 करोड़ रुपये का ऑर्डर, 220 रुपये के पार कंपनी के शेयर

पांच साल में 1500% से ज्यादा चढ़ गए हैं HAL के शेयर
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर पिछले पांच साल में 1500 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 262.58 रुपये पर थे। एचएएल के शेयर 28 मार्च 2025 को 4294 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में महारत्न कंपनी के शेयरों में 750 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले तीन साल में एचएएल के शेयर 450 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। दो साल में HAL के शेयरों में 210 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5675 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3045.95 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।