दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में गहने-नगदी चोरी
Varanasi News - वाराणसी में दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे यात्री शिव कुमार राजभर के गहने और आठ हजार रुपए नकद चोरी हो गए। घटना कैंट स्टेशन पर हुई, जब कुछ संदिग्ध लोग उनके बगल में बैठे थे। जीआरपी ने मामला...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दादर-गोरखपुर स्पेशल (गाड़ी संख्या -01027) में सफर कर रहे यात्री के गहने और नगदी चोरों ने उड़ा दिया। कैंट स्टेशन पर हुई इस घटना के बाबत जीआरपी ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। संदिग्ध लोगों की तलाश जारी है। मऊ में मुहम्मदाबाद के शिव कुमार राजभर के अनुसार एक मई को स्पेशल ट्रेन के एस-7 कोच में पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। उनकी बर्थ के बगल में बैठे कुछ लोग कैंट स्टेशन पर उतर गए। थोड़ी देर बाद शिव कुमार ने देखा तो उनका बैग गायब था। बैग में गले का हार, तीन जोड़ा कान की बाली, मांग टीका, चेन, एक लॉकेट, चेन, एक जोड़ी झुमका, तीन जोड़ी चांदी का पायल और आठ हजार रुपए नकदी रखे थे।
शिव कुमार के मुताबिक गहनों की कीमत 1.73 लाख थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।