Hindi NewsbusinessFinance Minister will present the Economic Survey Report today focus on employment opportunities

Economic Survey Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट, देखें खास बातें

Economic Survey Live: वित्तीय वर्ष 2023-24 के आम बजट से पहले आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश कर दिया। वित्त वर्ष 2025 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5-7% रहने का अनुमान है।

Economic Survey Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट, देखें खास बातें

आर्थिक सर्वेक्षण: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

Drigraj Madheshia| नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान  | Mon, 22 Jul 2024 01:04 PM
हमें फॉलो करें

Economic Survey Live: वित्तीय वर्ष 2023-24 के आम बजट से पहले सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश कर दिया।इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि सर्विस सेक्टर अभी भी एक प्रमुख रोजगार पैदा करने वाला बना हुआ है।

22 Jul 2024, 01:04:24 PM IST

विदेश में बसे भारतीयों द्वारा भेजा गया धन बढ़कर 124 अरब डॉलर हुआ

देश में विदेश में बसे भारतीयों द्वारा भेजा गया धन 2024 में 3.7 प्रतिशत बढ़कर 124 अरब डॉलर हुआ। 2025 में इसके 129 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। करीब 54 प्रतिशत बीमारियां अनहेल्दी डाइट के कारण होती हैं। संतुलित, विविध आहार की ओर बदलाव की जरूरत है।

22 Jul 2024, 01:00:45 PM IST

Economic Survey Live: अर्थव्यवस्था को हर साल 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत

Economic Survey Live: आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था को हर साल 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत है। आर्थिक सर्वेक्षण 2024 लाइव: आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ते कार्यबल की जरूरतों को पूरा करने के लिए गैर-कृषि क्षेत्र में 2030 तक सालाना औसतन लगभग 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत है।

22 Jul 2024, 12:47:36 PM IST

Economic Survey Live: वित्त वर्ष 2024 में खुदरा महंगाई घटकर 5.4 प्रतिशत रह गई

Economic Survey Live: आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि "वैश्विक संकटों, सप्लाई चेन में रुकावट और मानसून की अनिश्चितताओं से उत्पन्न मुद्रास्फीति के दबाव को प्रशासनिक और मौद्रिक नीति प्रतिक्रियाओं द्वारा कुशलतापूर्वक प्रबंधित किया गया है। वित्त वर्ष 2023 में औसतन 6.7 प्रतिशत के बाद, वित्त वर्ष 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.4 प्रतिशत रह गई।

22 Jul 2024, 12:44:29 PM IST

Economic Survey Live: दो में से एक भारतीय अभी भी कॉलेज से सीधे जॉब के लिए तैयार नहीं

Economic Survey Live: आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि लगभग दो में से एक भारतीय अभी भी कॉलेज से सीधे रोजगार के लिए तैयार नहीं है। पिछले दशक में बैड लोन के कारण मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार सृजन धीमा रहा है और 2021-22 से इसमें उछाल आया है।

22 Jul 2024, 12:41:18 PM IST

Economic Survey Live: टॉप-10 प्रतिशत के पास कुल अर्जित इनकम का एक तिहाई हिस्सा

सर्वे में कहा गया है कि राजकोषीय मोर्चे पर ग्लोबल जनरल गवर्नमेंट राजकोषीय घाटा (जीडीपी के प्रतिशत के रूप में) 2023 में पिछले वर्ष की तुलना में 1.6 प्रतिशत बढ़ा है। 2022 भारत में असमानता की स्थिति रिपोर्ट में पाया गया कि भारत में टॉप 1 पर्सेंट के पास कुल अर्जित आय का 6 से 7 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि टॉप-10 प्रतिशत के पास कुल अर्जित इनकम का एक तिहाई हिस्सा है।

22 Jul 2024, 12:38:19 PM IST

Economic Survey Live: सर्विस सेक्टर अभी भी एक प्रमुख रोजगार पैदा करने क्षेत्र

इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि सर्विस सेक्टर अभी भी एक प्रमुख रोजगार पैदा करने वाला बना हुआ है, लेकिन कंस्ट्रक्शन सेक्टर हाल ही में प्रमुखता से उभर रहा है। यह सरकार के बुनियादी ढांचे पर जोर देने से प्रेरित है। हालांकि, चूंकि कंस्ट्रक्शन संबंधी नौकरियां काफी हद तक अनौपचारिक और कम वेतन वाली हैं, इसलिए कृषि छोड़ने वाले श्रम बल के लिए अवसरों की आवश्यकता है।

22 Jul 2024, 12:27:06 PM IST

वित्त वर्ष 2025 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5-7% रहने का अनुमान

आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2025 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5-7% रहने का अनुमान है। बता दें लेटेस्ट मौद्रिक नीति बैठक में, भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी का अनुमान 7 से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी 2024 के लिए भारत के विकास अनुमानों को पहले के 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया।

22 Jul 2024, 12:24:23 PM IST

Economic Survey Live: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर क्या बोलीं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कारोबार सुगमता के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जवाब में करीब 11 स्टेप्स का उल्लेख किया गया है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है 63 अपराधों को अपराधमुक्त करना और इसके परिणामस्वरूप आज कंपनियां अनुपालन की चिंता किए बिना अपना काम कर पा रही हैं। एक केंद्रीय प्रसंस्करण प्रणाली भी स्थापित की गई है।"

22 Jul 2024, 12:21:59 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे किया पेश

वित्त मंत्री ने NCLT और NCLAT नियुक्तियों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हम विभिन्न न्यायाधिकरणों में नियुक्त करने के लिए सही सदस्यों को पाने के लिए SC के साथ काम कर रहे हैं। केवल एक NCLAT है जो चेन्नई में है। हमें अधिक संख्या में अपीलीय न्यायाधिकरणों की आवश्यकता है। NCLT और NCLAT नियुक्तियों को गंभीरता से लिया जा रहा है और उन्हें तेज़ी से किया जाएगा।"

22 Jul 2024, 11:10:59 AM IST

पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा, 'दल के लिए नहीं, देश के लिए'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश की सेवा करने की बड़ी अपील की। पीएम मोदी ने 'नकारात्मक राजनीति' करने वाले विपक्षी दलों से 'पिछली कड़वाहट को दूर कर एक साथ आने' की अपील की। ​​उन्होंने कहा, 'मैं सभी सांसदों से अनुरोध करना चाहूंगा कि जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना संघर्ष करना था, हमने किया, लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। मैं सभी दलों से कहना चाहूंगा कि वे पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के लिए खुद को समर्पित करें ।

22 Jul 2024, 11:03:53 AM IST

Economic Survey Live: बजट में एमएसपी की कानूनी गारंटी की घोषणा होनी चाहिए : कांग्रेस

कांग्रेस ने केंद्रीय बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि इस बजट में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की घोषणा करने की जरूरत है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सरकार से आग्रह किया कि किसान कर्ज माफी की आवश्यकता का आकलन करने, परिमाण का आकलन करने और कृषि ऋण माफी के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक स्थायी आयोग की स्थापना की जानी चहिए।

22 Jul 2024, 10:51:18 AM IST

Economic Survey Live: विपक्षी दलों पर बरसे मोदी, कहा- उन्हें संसद में बोलने नहीं देने की कोशिश की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दलों की नकारात्मक राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए संसद के समय का इस्तेमाल किया। राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों ने पिछले सत्र में उन्हें संसद में बोलने नहीं देने की कोशिश की। लोकतंत्र में ऐसी रणनीति का कोई स्थान नहीं है।

22 Jul 2024, 10:47:41 AM IST

Economic Survey Live: विकसित भारत के सपने का मजबूत आधार बनेगा यह बजट: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ".यह गर्व की बात है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी बार पहला बजट पेश करेगी। मैं देश के लोगों को गारंटी देता रहा हूं और हमारा मिशन इसे जमीन पर उतारना है। यह बजट अमृत काल के लिए महत्वपूर्ण बजट है। आज का बजट हमारे कार्यकाल के अगले 5 साल की दिशा तय करेगा। यह बजट हमारे विकसित भारत के सपने का मजबूत आधार भी बनेगा..."

22 Jul 2024, 10:46:06 AM IST

Economic Survey Live:  पॉजिटिव आउटलुक, निवेश, परफार्मेंस, यह अवसरों के चरम पर है: पीएम मोदी

इकोनॉमिक सर्वे पर पीएम मोदी ने कहा कि पॉजिटिव आउटलुक, निवेश, परफार्मेंस भारत को परिभाषित करते हैं, यह अवसरों के चरम पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज सावन का पहला सोमवार है। इस शुभ दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।”

22 Jul 2024, 10:29:34 AM IST

Budget Expectations: बजट में एनपीएस, आयुष्मान भारत पर हो सकती हैं कुछ घोषणाएं

अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इस सप्ताह पेश होने वाले आम बजट में नई पेंशन प्रणाली और आयुष्मान भारत जैसी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को लेकर कुछ घोषणाएं हो सकती है। उनका यह भी कहना है कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बुनियादी ढांचे पर जोर, ग्रामीण और कृषि संबंधी आवंटन बढ़ने और सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाये जाने की संभावना है।

22 Jul 2024, 09:46:37 AM IST

Economic Survey Live: आर्थिक सर्वेक्षण बजट से किस प्रकार अलग है?

केंद्रीय बजट केंद्र सरकार का एक वार्षिक वित्तीय विवरण है जो आगामी वित्तीय वर्ष (2024-25) के लिए 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक अपने प्रस्तावित व्यय और राजस्व की रूपरेखा तैयार करता है। आर्थिक सर्वेक्षण बजट से पहले जारी किया जाता है, जो वित्तीय वर्ष के लिए गैर-बाध्यकारी सुझावों के साथ संपूर्ण लेखा-जोखा पेश करता है। लेकिन, बजट में पिछले वित्तीय वर्ष की सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया है और आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए लक्ष्यों और आवंटन की रूपरेखा तैयार की गई है।

22 Jul 2024, 08:51:36 AM IST

Economic Survey Live: आर्थिक सर्वेक्षण महत्त्वपूर्ण क्यों है?

इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पिछले वित्तीय वर्ष में भारत के विकास की एक व्यापक समीक्षा है, जो सभी क्षेत्रों, उद्योगों, कृषि, रोजगार, कीमतों और निर्यात के विस्तृत डेटा के विश्लेषण और प्रदान करने पर आधारित है। आर्थिक सर्वेक्षण अर्थव्यवस्था का सबसे आधिकारिक और डिटेल एनॉलिसिस है, जो केंद्र सरकार आयोजित करती है। हालांकि, दस्तावेज में सिफारिशें और मूल्यांकन केंद्रीय बजट पर बाध्यकारी नहीं हैं।

22 Jul 2024, 07:38:01 AM IST

Economic Survey Live: आर्थिक सर्वेक्षण के तीन हिस्से अहम

1- अर्थव्यवस्था के विकास की संभावनाओं के साथ चुनौतियों और विकास दर बढ़ाने संबंधी नीतियों की जानकारी दी जाती है।

2- अर्थव्यवस्था से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों बीते वर्ष में हुए कार्यों के प्रदर्शन को रखा जाता है।

3- महंगाई, रोजगार, आयात-निर्यात और बीते एक वर्ष में देश के विभिन्न क्षेत्रों में हुए उत्पादन की जानकारी होती है।

22 Jul 2024, 06:58:35 AM IST

क्या है आर्थिक सर्वेक्षण

आर्थिक सर्वेक्षण वह दस्तावेज है, जिसे बज से एक दिन पहले पेश किया जाता है। इसमें बीते वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था ने कैसा प्रदर्शन किया। सरकार की नीतियों व विकास कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से बताया जाता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।