मधेपुरा: हथियार के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
चौसा, निज संवाददाता। चौसा-फुलौत की मुख्य सड़क में भवनपुरा टोला मोड़ के पास शनिवार
चौसा, निज संवाददाता। चौसा-फुलौत की मुख्य सड़क में भवनपुरा टोला मोड़ के पास शनिवार को चौसा पुलिस ने विषेश वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दों युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों युवक पूर्णिया जिलें के अलग-अलग थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार बाइक सवार युवक के साथ एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। रविवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने पत्रकारों को बताया कि थाना के पुलिस टीम के साथ चौसा-फुलौत की मुख्य सड़क में भवनपुरा टोला मोड़ के पास एसपी के निर्देश पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान चौसा की दिशा से फुलौत की दिशा में जा रहे काले रंग की एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बीआर 11-बीएम 3651, पर सवार दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम के सहयोग से बाइक सवार युवक को पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार बाइक सवार युवकों में पूर्णिया जिलें के रुपौली थाना क्षेत्र के बहादुर सिंह का पुत्र छोटू कुमार तथा पूर्णियां जिलें के ही टिकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा निवासी त्रिवेणी यादव का पुत्र श्रवन कुमार यादव के रूप में पहचान की गई है। गिरफ्तार युवकों की तलाशी लेने के दौरान श्रवन कुमार यादव के कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार और बाईक के साथ गिरफ्तार युवकों को जेल भेज कर संबंधित थाना में उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल जा रहा है। वाहन चेकिंग अभियान में दारोगा कृष्ण कुमार मंडल, श्रीकांत शर्मा, सडूस कुमार, विक्रम कुमार, वरुण कुमार, श्रीधर मुकूंद आदि पुलिस बल शामिल थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।