अगले सप्ताह आएंगे HDFC Bank, पेटीएम समेत 250 कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजे
- Q3 Results: पेटीएम, जोमैटो, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और इंडिगो भी लगभग 250 कंपनियों में शामिल हैं, जो आने वाले सप्ताह में अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का खुलासा करेंगी।
Q3 Results: आने वाले हफ्ते में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बैंकिंग दिग्गजों निवेशकों की नजर रहेगी। पेटीएम, जोमैटो, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और इंडिगो भी लगभग 250 कंपनियों में शामिल हैं, जो आने वाले सप्ताह में अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का खुलासा करेंगी। बता दें भारतीय कंपनियों की दिसंबर तिमाही (Q3FY25) इनकम अब तक मिश्रित रही है। टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों ने अपने तीसरी तिमाही के स्कोरकार्ड की घोषणा कर दी है।
37 कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे सोमवार को
वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), जोमैटो, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), आईडीबीआई बैंक, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईआरएफसी, जम्मू एंड कश्मीर बैंक को आएंगे। एमसीएक्स और एमआरपीएल उन 37 कंपनियों में शामिल हैं, जो सोमवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
32 कंपनियां मंगलवार मंगलवार को पेश करेंगी रिजल्ट
आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, डालमिया भारत, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, इंड बैंक हाउसिंग, इंडिया सीमेंट्स, इंडोको रेमेडीज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, साउथ इंडियन बैंक, टाटा टेक्नोलॉजीज और यूको बैंक सहित 32 कंपनियां मंगलवार को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का खुलासा करेंगी।
47 कंपनियों के नतीजे बुधवार को
एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), बीपीसीएल, कोफोर्ज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, हेरिटेज फूड्स, हुडको, इंडोसोलर, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और टाटा कम्युनिकेशंस उन 47 कंपनियों में शामिल हैं, जिनके तिमाही नतीजे बुधवार को आएंगे।
गुरुवार को 51 कंपनियों के आएंगे तीसरी तिमाही के नतीजे
अडानी ग्रीन एनर्जी, अल्ट्राटेक सीमेंट, साइएंट, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, इंडस टावर्स, केफिन टेक्नोलॉजीज, मैनकाइंड फार्मा और एमफैसिस समेत करीब 51 कंपनियां गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
66 कंपनियों के रिजल्ट शुक्रवार को
इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), जेएसडब्ल्यू स्टील, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, डीसीबी बैंक, गोदरेज कंज्यूमर, डीएलएफ, ट्राइडेंट और टोरेंट फार्मास्युटिकल्स समेत 66 कंपनियां शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
13 कंपनियों के रिजल्ट शनिवार को
आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक और सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट समेत करीब 13 कंपनियां शनिवार को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।