Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 4 shares less than rs 100 can give you huge profits next week

₹100 से कम के ये 4 शेयर आपको अगले हफ्ते दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा

  • Stocks to buy under ₹100: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने सोमवार को 100 रुपये से कम के कुछ अच्छे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, सागरदीप अलॉयज, मेडिको रेमेडीज और लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स शामिल है।

Drigraj Madheshia मिंटSun, 19 Jan 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on

Stocks to buy under ₹100: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने सोमवार को 100 रुपये से कम के कुछ अच्छे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, सागरदीप अलॉयज, मेडिको रेमेडीज और लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स शामिल है।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स: सुमित बगड़िया ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स को ₹54.89 में खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस (Target price) 59 रुपये का रखा है। जबकि, स्टॉप लॉस ₹53 पर लगाने की सिफारिश की है।

सागरदीप अलॉयज (Sagardeep Alloys): बगड़िया ने सागरदीप अलॉयज को ₹33.91 को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टार्गेट ₹36.5 का रखा है और स्टॉपलॉस ₹32.5 पर लगाने की सिफारिश की है।

मेडिको रेमेडीज (Medico Remedies): बगड़िया ने मेडिको रेमेडीज को ₹65.52 में खरीदने और टार्गेट ₹70 का रखने की सलाह दी है। इसके लिए स्टॉप लॉस ₹63 का रखा है।

लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स (Lloyds Engineering Works): बगड़िया ने लॉयड्स को ₹83.72 पर खरीदने और टार्गेट ₹90 का रखने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस ₹80 का रखा है।

कैसा रहा बीता हफ्ता

तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी को तोड़ते हुए फ्रंटलाइन इंडेक्स निफ्टी 50 शुक्रवार, 17 जनवरी को करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, जिसे इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे चुनिंदा बैंकिंग और आईटी दिग्गजों ने खींचा। तीसरी तिमाही के अप्रभावी नतीजों और आगामी बजट से पहले सतर्कता के बीच विदेशी पूंजी निकासी ने धारणा पर दबाव जारी रखा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने जनवरी में अब तक 46,500 करोड़ रुपये से अधिक के भारतीय शेयर बेचे हैं।

सुमित बगड़िया के सुझाव

चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया का मानना है कि बाजार की धारणा कमजोर है। सेंटीमेंट में सुधार के लिए बेंचमार्क इंडेक्स को 23,500 अंक से ऊपर बनाए रखने की जरूरत है। तीसरी तिमाही के नतीजों के बीच, बगड़िया ने कहा है कि स्टॉक चयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और तकनीकी चार्ट पर अच्छे दिखाई देने वाले शेयरों पर दांव लगाना चाहिए।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें