Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dhanteras you can buy gold and silver coin these companies will diliver in 10 min

धनतेरस पर घर बैठे खरीदें सोने और चांदी के सिक्के, 10 मिनट में होगी डिलीवरी

  • Dhanteras: धनतेरस के मौके पर अगर आप सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपको दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं है।ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और टाटा की मालिकाना हक वाली कंपनी BigBasket के जरिए घर बैठे 10 मिनट में सोना मंगवा सकते हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 02:38 PM
share Share
Follow Us on

धनतेरस पर अगर सोने की दुकानों पर लगने वाली भीड़ से बचना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन गोल्ड मंगवा सकते हैं। ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और टाटा की मालिकाना हक वाली कंपनी BigBasket के जरिए घर बैठे 10 मिनट में सोना मंगवा सकते हैं।

क्या-क्या खरीद सकेंगे ग्राहक?

BigBasket ने तनिष्क के साथ पार्टनरशिप किया है। इस फेस्टिव सीजन BigBasket के ग्राहक सोने और चांदी के सिक्कों के साथ-साथ, लक्ष्मी-गणेश (999.9) की मूर्ति मंगवा सकते हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार BigBasket के ग्राहक चांदी के 10 ग्राम के सिक्के, 22 कैरेट गोल्ड के सिक्के (1 ग्राम) और तनिष्क के 22 कैरेट गोल्ड के 1 ग्राम के सिक्के मंगवा सकते हैं। BigBasket का लक्ष्य है कि ग्राहकों को 10 मिनट में सोने और चांदी के सिक्के पहुंचा दिए जाएं।

BigBasket के अधिकारी ने बताया कि हम फूड आदि सेक्टर में एक मजबूत प्लेयर हैं। इस दिवाली BigBasket अपने ग्राहकों की जरूरतों को 10 मिनट में पूरा करने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारे ग्राहक सोने और चांदी के सिक्कों की डिलीवरी के अलावा अन्य घरेलू सामानों को खरीदेंगे।

स्विगी ने यूं किया है प्रचार

स्विगी की तरफ से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक विज्ञापन निकाला गया है। कंपनी ने जिसमें कहा है कि सोने और चांदी के सिक्कों सहित अन्य सभी जरूरी सामान ग्राहकों तक 10 मिनट में पहुंचाए जाएंगे। कंपनी ने अपने विज्ञापन में 51000 रुपये के इनाम की भी बात कही है।

इस साल मई में Akshaya Tritya के मौके पर Blinkit ने सोने को डिलीवरी की थी। साथ ही पूजा की पूरी किट भी ग्राहकों को दी गई थी।

बता दें, भारतीय परंपरा में धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। यही वजह है कि धनतेरस के मौके पर लोग जमकर सोने और चांदी के सिक्के खरीदते हुए दिखाई देते हैं। जिस वजह से दुकानों पर भीड़ लगी रहती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें