सपा नेता आजम खां की जमानत अर्जी पर आज आ सकता है फैसला
Rampur News - सपा नेता आजम खां की जमानत अर्जी पर आज दोपहर बाद फैसला आने की उम्मीद है। मामला क्वालिटी बार के संचालक गगन अरोड़ा की शिकायत पर 21 नवंबर 2019 को दर्ज हुआ था। आजम पर आरोप है कि उन्होंने सहकारी संघ की जमीन...

शहर के चर्चित क्वालिटी बार प्रकरण में सपा नेता आजम खां की जमानत अर्जी पर आज दोपहर बाद फैसला आने की उम्मीद है। मामले में दोनों पक्षों की बहस दो दिन पहले ही पूरी हो चुकी है। यह मामला सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित हाईवे पर स्थित क्वालिटी बार का है। क्वालिटी बार के संचालक गगन अरोड़ा की शिकायत पर 21 नवंबर 2019 को तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि आजम खां ने मंत्री रहते हुए जिला सहकारी संघ की जमीन पर बने क्वालिटी बार के 302 वर्ग मीटर के हिस्से को अपनी पत्नी को 1200 रुपये किराये पर दे दिया था।
बाद में, उन्होंने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सह किरायेदार के रूप में जोड़ लिया था। इस मामले में जिला सहकारी संघ के चेयरमैन जफर अली जाफरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया था। पुलिस ने इस मामले में जफर अली जाफरी, आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। सुनवाई के दौरान, पुलिस ने आजम खां को भी आरोपी बनाया था। जमानत के लिए आजम खां ने पहले एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन वह खारिज हो गई थी। इसके बाद अब उन्होंने इस फैसले को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर गुरुवार को बहस पूरी हो गई थी। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट ने फैसले के लिए 17 मई की तारीख मुकर्रर की हुई है। ---------------- गवाह को धमकाने के मामले में सुनवाई आज रामपुर। गवाह को धमकाने के मामले में सपा नेता आजम खां के खिलाफ गंज कोतवाली में दर्ज केस में भी गुरुवार को आजम की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी लेकिन, नहीं हो सकी। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस मामले में सुनवाई शुक्रवार को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।