Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cochin Shipyard may fall 40 percent expert give sell tag

40% टूट सकता है यह PSU डिफेंस स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा बेच दो, निवेशकों में हड़कंप

  • ब्रोकरेज हाउस ने कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ का मानना है कि कंपनी के शेयर 800 रुपये तक आ सकते हैं। पहले टारगेट प्राइस 830 रुपये प्रति शेयर था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
40% टूट सकता है यह PSU डिफेंस स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा बेच दो, निवेशकों में हड़कंप

सरकारी डिफेंस कंपनी कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन एक्सपर्ट्स ने अब नई चेतावनी दे ही। उनका मानना है कि आने वाले समय में इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है। बता दें, पिछले साल जुलाई के उच्चतम स्तर से कोचिन शिपयार्ड के शेयरों का भाव आधा हो चुका है।

40% टूट सकता है शेयर

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ का मानना है कि गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में यह डिफेंस स्टॉक अगले 12 महीने में 40 प्रतिशत लुढ़क सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट अगले 12 महीने के दौरान देखने को मिल सकती है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ एनएसई में 1411.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:29 बार डिविडेंड देने वाली कंपनी ने किया निवेशकों खुश, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

ब्रोकरेज हाउस ने कोचिन शिपयार्ड के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ का मानना है कि कंपनी के शेयर 800 रुपये तक आ सकते हैं। पहले टारगेट प्राइस 830 रुपये प्रति शेयर था।

आज भी कंपनी के शेयरों में गिरावट

बीएसई में आज कंपनी के शेयर भारी गिरावट के खुले। कोचिन शिपयार्ड के शेयर 1311.40 रुपये के लेवल खुले थे। कंपनी के शेयर इसके बाद रिकवरी करने में सफल रहे लेकिन इसके बाद भी सुबह 10 बजे के करीब 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 1363 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।

महज एक सप्ताह के अंदर ही कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमतों में 10.99 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 2024 में यह डिफेंस स्टॉक करीब 13 प्रतिशत टूट चुका है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 40 प्रतिशत से अधिक गिरा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 2977 रुपये और 52 वीक लो लेवल 712.90 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें