Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Power secures letter of intent to acquire Reliance power subsidiary share in focus

अनिल अंबानी की इस दिवालिया कंपनी को खरीदेंगे अडानी, मिल गई मंजूरी, शेयरों में हलचल

  • कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में सूचित किया है, 'अडानी पावर को 24 फरवरी को रिजोल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) से लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) मिल गया है। यह मंजूरी वीआईपीएल के रिवाइवल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की इस दिवालिया कंपनी को खरीदेंगे अडानी, मिल गई मंजूरी, शेयरों में हलचल

Adani Power Share: अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड ने आज सोमवार, 24 फरवरी को शेयर बाजार को एक बड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उसे अनिल अंबानी की रिलायंस पावर की सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के लिए अपनी रेजोल्यूशन प्लान के लिए लेंडर्स की समिति (सीओसी) की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर वर्तमान में दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) 2016 के तहत कॉर्पोरेट दिवाला रेजोल्यूशन प्रोसेस (सीआईआरपी) से गुजर रही है। बता दें कि अडानी पावर के शेयर आज इंट्रा डे में 2% तक गिरकर 472.30 रुपये पर और रिलायंस पावर के शेयर 2% तक गिरकर 36.96 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में सूचित किया है, 'अडानी पावर को 24 फरवरी को रिजोल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) से लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) मिल गया है। यह मंजूरी वीआईपीएल के रिवाइवल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र, बुटीबोरी, नागपुर, महाराष्ट्र में 2x300 मेगावाट (600 मेगावाट) थर्मल पावर प्लांट संचालित करती है। रेजोल्यूशन प्रोसेस का सफल एग्जिक्यूशन आशय पत्र में शर्तों के अधीन है। इसके अलावा, इसके लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), मुंबई के साथ-साथ अन्य नियामक प्राधिकरणों, अदालतों या न्यायाधिकरणों से अप्रूवल की आवश्यकता होती है, जैसा कि संबंधित कानूनों के तहत लागू होता है।' वीआईपीएल का अधिग्रहण अडानी पावर की थर्मल पावर प्रोडक्शन कैपासिटी का विस्तार करके पावर सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत करने की स्ट्रैटेजी के तहत है।

ये भी पढ़ें:हवाई जहाज की रफ्तार से उड़ रहा शेयर, 6 दिन से खरीदने की लूट, बनेगा नया रिकॉर्ड!
ये भी पढ़ें:₹226 पर जाएगा यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 8 करोड़ से ज्यादा शेयर

क्या है डिटेल

बता दें कि रिपोर्टों में सुझाव दिया गया था कि अडानी पावर रिलायंस पावर से 600 मेगावाट की बुटीबोरी थर्मल पावर परियोजना का अधिग्रहण करने के लिए चर्चा कर रही थी। इस सौदे का अनुमान ₹2,400 से ₹3,000 करोड़ तक था। सितंबर 2024 में, रिलायंस पावर ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के गारंटर के रूप में अपने वित्तीय दायित्व का समाधान किया था। कंपनी ने ₹3,872.04 करोड़ के कर्ज का निपटान किया। दिसंबर तिमाही में अडानी पावर का शुद्ध लाभ 7.4% बढ़कर ₹2,940 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष में ₹2,737 करोड़ था। तिमाही के लिए राजस्व में साल-दर-साल 5.2% की वृद्धि देखी गई ₹13,671.2 करोड़। अडानी पावर ने ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की कमाई में सालाना 8% की वृद्धि के साथ ₹5,023 करोड़ की वृद्धि दर्ज की। आधार तिमाही में EBITDA मार्जिन 35.8% से बढ़कर 36.7% हो गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें